मेरे भाग्य विधाता है बहोरीबन्द विधानसभा के सभी मतदाता- विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): विधानसभा चुनाव 2023 मैं प्रदेश मे भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।
वही बहोरीबंद विधानसभा मैं भाजपा से प्रणय पांडेय निर्वाचित हुए है।प्रणय पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह को 23 हजार 622 वोटों से हराया व लगातार दूसरी बार विधायक बने।विधायक निर्वाचित होने के बाद रविवार को विधायक प्रणय पांडेय आमजनमानस का आभार करने गाँवो मैं पहुँचे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

विधायक का हुआ भव्य स्वागत किया गया तुलादान-

विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रणय पांडेय रविवार को आभार देने जनमानस के बीच विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुँचे।आभार कार्यक्रम की शुरुआत प्रणय पांडेय ने बिलहरी मंडल मैं ग्राम पंचायत पिपरिया परौहा से की।
जिसके बाद खरखरी,खम्हरिया, कैमोरी होते हुए बिलहरी पहुँचे।जहांग्राम पंचायत बिलहरी मैं विधायक का तुलादान किया।जगह-जगह विधायक के स्वागत के लिए मंच लगे रहे।
जगह-जगह विधायक का स्वागत किया व तुलादान किया गया।विधायक ने अभूतपूर्व स्वागत देख जनता जनार्दन का आभार किया।जगह -जगह नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत किया गया।ढोल- नगाड़ों ,आतिशबाजी के बीच मंगलकलशो से नवनिर्वाचित विधायक की भव्य अगवानी की गई।विजयी जुलूस मैं बड़ी संख्या मे लाडली बहनों सहित आमजनमानस उमड़ा।विधायक प्रणय पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों व जनता का आभार जताया और कहा कि आगामी पांच वर्षों तक जो विकास कार्य रह गए उनको ततपरता के साथ पूर्ण किया जाएगा ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया-

आभार कार्यक्रम के दौरान बिलहरी मैं भरे मंच से नवनिर्वाचित विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताया।दो टूक लहजे मैं कहा कि क्षेत्र की जनता के कार्य न रोके जाए।पात्रता रखने वाले हर व्यक्ति का काम प्रमुखता के साथ करें।यदि काम न करने की शिकायत मिली तो फिर कारवाई के लिए भी तैयार रहे।इस दौरान जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य पप्पू मिश्रा,अश्विनी गौतम,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले,सरपंच खुशबू सोनी सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इसके बाद ग्राम तिलगवा,इमलाज होते हुए देर शाम बांधा पहुँचे।जहां लघु वृंदावन धाम मैं भगवान की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
जहां विधायक ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला अयोध्या मैं विराजमान होंगे ।इस पावन पर्व पर सभी अपने घरों मैं दिवाली मनाए।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें