मंदिरों व मस्जिदों से खुद हटाये लाउडस्पीकर,मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पदभार संभालते ही दिए गए निर्देशों पर अमल होना शुरु हो गया है। निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र मे रविवार को विभिन्न गाँवो मैं मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये गए।स्लीमनाबाद में धर्मगुरुओं ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश का समर्थन करते हुए खुद ही धर्म स्थल पर लगे लाउडस्पीकर उतारने शुरू किये। वही श्रीराम मंदिर मे भी लोगो ने लाउडस्पीकर हटाये गए।इस संबंध में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया का कहना था कि गत दिनों इस संबंध मे बैठक आयोजित की गई थी,जिसमे निर्देशो का पालन करने की समझाइश दी गई थी।जिसके बाद लोग राज्य सरकार के निर्देश का स्वेच्छा से पालन कर रहे हैं।रविवार को स्लीमनाबाद मैं मुस्लिम समुदाय के द्वारा मस्जिद के मीनारे पर लगे माइक हटा लिए। यही नहीं यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नजदीक ही स्थित श्रीराम मंदिर पर लगा लाउड स्पीकर भी उतार दिया।वही धर्मगुरुओं का कहना है कि अब तक लाउड स्पीकर के कारण किसी को दिक्कत तो नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने इसपर फैसला लिया है तो कारण जानकर ही लिया होगा, ऐसे में हम सरकार के इस फैसले का समर्थन करते है।


इस ख़बर को शेयर करें