किसानों को भ्रमित कर, बिना मैपिंग के धान रखवाया जा रहा है

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : धान की सरकारी खरीदी सुरु होने के बाद कुछ लोगों द्वारा किसानों को भृमित कर उनकी धान वेयरहाउसों में काँटा करवाकर रखवाई जा रही अभी तक इन वेयरहाउसों में हजारों किवंटल धान डंप करवा दी गई हैं ,तो वहीं जिम्मेदार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय ठंड में रजाई ओढ़कर आराम फरमा रहे हैं।

इन जगहों पर किया जा रहा कारनामा

सूत्रों की मानें तो मझोली तहसील के मुरेठ समीप बटरंगी स्तिथ योगमाया वेयरहाउस सहित सिद्धार्थ वेयर हाउस बघेली, मां रेवा वेयरहाउस मझौली् में किसानों से हजारों किवंटल धान यह कहते हुए की यहां पर खरीदी केंद्र बन गया है धर्मकांटा से तौल करवाकर डंप करवा ली गई,जबकि इनमें से किसी भी वेयरहाउस की न तो मैपिंग हुई हैं न ही यहां पर सर्वेयर उपलब्ध है न ही खरीदी का कोई बोर्ड ही उपलब्ध है,

ऐसे में यदि कल के दिन इन वेयरहाउसों को सरकारी खरीद के लिए मैपिंग नहीँ होती तो जिन किसानों को कुछ लोगों द्वार गलत जानकारी देकर धान डंप करवाई गई है उन किसानों का क्या होगा ? वही यह पूरा कारनामा छिप्रा कंपनी का काम बताया जा रहा है।


इस ख़बर को शेयर करें