देशी कट्टा,कारतूस बम और चाकू के साथ पकड़े गए गुंडे बदमाश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर- फायर आर्म्स, सुअरमार बम, एवं चायना चाकू के साथ पुलिस ने गुंडे बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2 देशी कट्टा,2 कारतूस,4 सुअरमार बम,2 बटनदार चायना चाकू जप्त की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ/ शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी एवं लंबित मामलो मे फरार आरेापियों की पतासाजी कर सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा सक्रिय आदतन गुंडा बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में –1. हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र 24 साल निवासी लाल बिल्डिंग दूसरी गली थाना संजीवनीनगर
2. अनुज खटीक पिता स्व0 मुन्ना खटीक उम्र 24 साल निवासी सिद्धनगर एटीएम के पास थाना गढ़ा
3. मुकेश पटेल उर्फ मुक्कू पिता महेश पटेल उम्र 26 साल निवासी मछली मार्केट मेहता पेट्रोल पंप के सामने थाना मदनमहल
4. आशुतोष उर्फ आशु सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 20 साल निवासी जगदीश मोटर्स नायक पान भण्डार मधुबन कालोनी उखरी रोड थाना कोतवाली
5. राकेश विश्वकर्मा उर्फ कलेजी पिता गरीबदास विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कार्तिक फर्नीचर, सोनी काँलोनी, शास्त्री नगर थाना तिलवारा
6. यश तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी रायल अस्पताल के पीछे कछपुरा थाना मदनमहल

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

वहीं आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा  देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में देशी 02 कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 सुअरमार बम, 02 बटनदार चायना चाकू के साथ थाना गढ़ा, संजीवनी नगर, मदन महल, लार्डगंज, कोतवाली एवं तिलवारा क्षेत्र के सक्रिय फरार आदतन आरोपी हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी, यश तिवारी, मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल, आशूतोष उर्फ आशू सिंह, राकेश उर्फ कलेजी विश्वकर्मा एवं अनुज खटीक (वर्तमान मे हत्या का प्रयास व बमबाजी मे फरार ) को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

लहरा रहा था कट्टा 

पुलिस को देर रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का नारायण नगर पार्क के सामने नीले रंग की प्रिंटेड शर्ट एवं जींस पेंट पहने अपने दाहिने हाथ में कट्टा लिये हुये लहरा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नारायण नगर पार्क के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं दाहिने हाथ में लिये कट्टा को कब्जे में लेते हुये नाम पता पूछने पर अपना हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी लाल बिल्डिंग दूसरी गली संजीवनीनगर बताया देशी क्टटा चैक करने पर कट्टा की बैरल में एक कारतूस लगा मिला आरोपी से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गढ़ा व थाना तिलवारा में पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार आरोपी अनुज खटीक कोई बड़ी घटना की नियत से नारायण नगर में आया है, जो कट्टा लिये है काले सफेद रंग की शर्ट पहने है कोई गम्भीर धटना कर सकता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बबलू केवट के घर के पास लगे टेंट के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का अपने हाथ में कटटा लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसके हाथ में लिये कटटा को कब्जे में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज खटीक उम्र 24 वर्ष निवासी सिद्धनगर एटीएम के पास गढ़ा बताया अनुज खटीक के कब्जे से प्राप्त कट्टा को चैक करने पर बैरल में एक कारतूस लगा मिला आरोपी अनुज खटीक के कब्जे से देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इसी प्रकार घटना के अन्य आरोपी मुकेश पटेल, यश तिवारी, आशूतोष उर्फ आशू सिंह, राकेश विश्वकर्मा को गंभीर अपराध करने की नीयत से खडे होने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है तलाशी लेते हुये आरोपी मुकेश पटेल से 02 नग सुअरमार बम, यश तिवारी से 02 नग सुअरमार बम, तथा आशूतोष उर्फ आशू सिंह से 01 बटनदार चायना चाकू एवं राकेश विश्वकर्मा से 01 बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये अप0क्र 107/24, 108/24, 109/24, 110/24 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधि. एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पृथक पृथक पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।उल्लेखनीय है कि उक्त सभी पकड़े गए आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है, अन्य थानों से आपराधिक रिकॉर्ड संकलित कर सभी के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।*

*उल्लेखनीय भूमिका:-* फरार आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गढ़ा  नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिह, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, हिमलेश वैद्य, प्रतिपाल सिंह, हरीशचन्द्र मसराम, प्रेमनारायण रजक, सत्यनारायण ठाकुर, आरक्षक बालमुकुन्द पटेल, शैलेन्द्र पटवा, जावेद, संदीप उईके, अजय सिंह, पुष्पराज जाट, अनिल यादव, यशवन्त सिंह, आशीष सिंह, महिला आरक्षक मेधा दुबे की सराहनीय भूमिका रही ।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें