जनसुनवाई :एक माह बाद भी शिकायत का निराकरण नहीं होने पर वरिष्‍ठ अधिकारी करेंगे सुनवाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर कार्यालय में प्रत्‍येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को ज्‍यादा प्रभावी बनाने कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना द्वारा लागू की परिवर्तित व्‍यवस्‍था के तहत अब एक माह में निराकृत नहीं होने वाले आवेदनों पर अथवा निराकरण से संतुष्‍ट नहीं होने वाले आवेदकों की सुनवाई की जिम्‍मेदारी वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेश के मुताबिक ऐसे आवेदकों की सुनवाई जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह करेंगी, जिनके टोकन नम्‍बर में अंतिम अंक एक होगा। इसी प्रकार जिनके टोकन नम्‍बर में अंतिम अंक दो होगा उन आवेदकों की सुनवाई अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह करेगी। अंतिम अंक तीन वाले टोकन के आवेदकों की सुनवाई अपर कलेक्‍टर शेर सिंह मीणा, अंतिम अंक चार वाले आवेदकों की सुनवाई अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौंड, अंतिम अंक पांच वाले आवेदकों की सुनवाई संयुक्‍त कलेक्‍टर धीरेन्‍द्र सिंह, अंतिम अंक छह वाले आवेदकों की सुनवाई संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती नदिमा शीरी, अंतिम अंक सात वाले आवेदकों की सुनवाई डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवाली सिंह, अंतिम अंक आठ वाले आवेदकों की सुनवाई डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवांगी जोशी, अंतिम अंक नौ वाले आवेदकों की सुनवाई डिप्‍टी कलेक्‍टर कुलदीप पाराशर तथा टोकन के अंतिम अंक शून्‍य वाले आवेदकों की सुनवाई डिप्‍टी कलेक्‍टर कमलेश नीरज द्वारा की जायेगी।


इस ख़बर को शेयर करें