खरीदी केंद्र बने रहे शोभा की सुपारी,उपार्जन के लिए नही दिखी व्यवस्था

इस ख़बर को शेयर करें

पहले दिन न पहुँचे बारदाना न ही उपज लेकर पहुँचे किसान,

बहोरीबंद विकासखण्ड मैं खरीफ उपार्जन के लिए बनाए गए है 20 खरीदी केंद्र,

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):  खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 1 दिसम्बर से प्रस्तावित सभी उपार्जन केन्द्र में धान उपार्जन का कार्य आरम्भ होना था।
इसके लिए बहोरीबंद ब्लॉक मैं 20 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। जहां धान खरीदी का कार्य किया जाना है।
लेकिन उपार्जन के पहले दिन शुक्रवार को स्लीमनाबाद व बहोरीबन्द तहसील के खरीदी केंद्र शोभा की सुपारी बने रहे।
स्लीमनाबाद तहसील के लिए बनाए गए खरीदी केंद्र भोलाराम वेयर हाउस हरदुआ मैं जाकर जायजा लिया गया तो खरीदी केंद्र सूना पड़ा।खरीदी केंद्रों मैं न तो बारदाना की व्यवस्था थी न ही किसान उपज लेकर पहुँचे।वही बहोरीबंद स्थित डी एम वेयर हाउस मैं बारदाना तो पहुँचा लेकिन किसान उपज लेकर नही पहुँचे।
लिहाजा पहले दिन बहोरीबन्द विकासखण्ड क्षेत्र मे खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत नही हो सकी।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन विकासखण्ड के किसी भी केंद्र खरीदी प्रक्रिया शुरू नही हो सकी।  धान उपार्जन 19 जनवरी तक तक चलेगा। उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए वारदाने, इलेक्ट्रॉनिक तुला उपकरण सहित उनके ठहरने और उपार्जित धानों को आकस्मिक मौसम की मार से बचाने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। शासन द्वारा धान उपार्जन नीति में इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल रखा है।
वही उपार्जन प्रबंधकों का कहना है की अभी शुरुआती समय है। दिसम्बर के शुरूआती सप्ताह में किसान उपार्जन केन्द्रों की ओर रूख करेंगे।किसानों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी व किसान स्लॉट बुकिंग कर तहसील स्तर के किसी भी उपार्जन केंद्र मैं उपज का विक्रय कर सकते है।

इन उपार्जन केन्द्रों पर होगी धान खरीदी-
विभागीय जानकारी के अनुसार बहोरीबंद विकासखण्ड में 20 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें स्लीमनाबाद, तेवरी,धूरी,धरवारा,पडरभटा, बहोरीबंद, कूड़ा,मसन्धा, कुआँ, बचैया, सलैया बाकल,इमलिया,बरही बाकल,देवरी खरगवां,केवलारी,खमतरा,चाँदनखेड़ा व पथराड़ी पिपरिया मैं धान खरीदी का कार्य किया जाएगा।

इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बहोरीबंद

बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 20 केन्द्र बनाए गए हैं।
जहां शुक्रवार से खरीदी आरम्भ होनी थी।हालांकि आगामी सप्ताह मैं खरीदी प्रक्रिया का क्रम शुरू हो जाएगा।
आगामी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए दल गठित किये है। इसके अलावा अवैध तरीके से धान बेचने आने वाले व्यापारियों पर भी निगरानी रखी जायेगी।साथ ही प्रबंधकों को सभी जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जा चुके है।

 


इस ख़बर को शेयर करें