1105 करोड़ रुपये की राशि से होगा बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन परियोजना कार्य
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ;, अन्नदाता खेती को लाभ धंधा बना सके जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके उसके लिये कृषको फसल लिये सिंचाई की पर्याप्त उपलब्धता हो सके इसके लिये बहोरीबंद विकासखंड के किसानों के लिये अच्छी खबर है कि बहोरीबन्द विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित नर्मदा जल की मांग के लिये राज्य सरकार के द्वारा बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति देने के बाद मंगलवार क़ो 1105 करोड़ रूपये की भी राशि भी स्वीकृत कर दी गई!अब यह परियोजना धरातल पर जल्द मूर्तरूप लेने वाली है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
विधानसभा चुनाव के समय मिली थी सौगात
बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना की सौगात विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के एक दिन पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक प्रणय पांडेय की मांग पर दी थी!तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा परियोजना का वर्चुअल भूमिपूजन किया गया था!इसके बाद विधानसभा चुनाव व फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण परियोजना मे लेटलतीफी हुई!हालांकि अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के हटने के बाद परियोजना को मूर्तरूप देने का काम शुरू कर दिया गया है!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
32 हजार हैक्टेयर भूमि होगी सिंचित
एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने बतलाया कि माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना से बहोरीबंद विधानसभा के 151 ग्रामो मैं 32 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।योजना के तहत विधानसभा अंतर्गत स्लीमनाबाद, बहोरीबन्द व रीठी तहसील के 151 गाँवो मैं नर्मदा जल पहुचेंगा।माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का काम स्लीमनाबाद टनल की अप स्ट्रीम डहुली सलैया फाटक से शुरू होगा। डाउन स्ट्रीम में एक ओवर टैंक निर्मित कर पाइप लाइन विस्तारीकरण कर बहोरीबंद के कूडऩ जलाशय में नर्मदा जल गिराया जाएगा। कूडऩ जलाशय से 151 गांवों में आगे पानी पहुंचाने का कार्य होगा।कूडऩ जलाशय से आगे ग्राम इमलिया में पहाड़ पर ओवर टैंक, सिहुडी बाकल, केवलारी निपानिया व पहरुआ पहाड़ पर ओवर टैंक का निर्माण किया जाएगा। इन ओवर टैंकों से खेतों में कृषि सिंचाई के लिए पाइप लाइन विस्तारीकरण किया जाएगा। ढाई हेक्टेयर पर एक कनेक्शन निर्धारित किया जाएगा। कृषक स्प्रिंकलर के माध्यम से खेतों में सिंचाई कार्य करेंगे। इस योजना को विकासखंड के ग्राम जमुनिया से लेकर ग्राम पंचायत निमास तक पहुंचाया जाएगा। वही
माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना कार्य से बहोरीबंद के पठार अंचल सहित अन्य गांवों में पेयजल संकट दूर हो जाएगा। कूडऩ जलाशय नर्मदा जल पहुंचते ही आगे जैसे कृषि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कराई जाएगी। उसी स्तर पर पेयजल आपूर्ति भी होगी। जिससे गांवों में पानी पीने का संकट दूर होगा।
खास-खास
– माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना अप स्ट्रीम स्ट्रीम डहुली सलैया फाटक से होगी शुरू
– बहोरीबंद विधानसभा के 151ग्रामो में नर्मदा जल पहुंचाने की योजना
– 1105 करोड़ रुपये की राशि होगी योजना में खर्च
– सिंचाई के साथ पेयजलापूर्ति संकट दूर करने की कवायद
इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना को मूर्तरूप देने का काम राज्य सरकार के द्वारा शुरू कर दिया गया !जिसके तहत
परियोजना के लिए 1105 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति कर दी गई!
अब एनवीडीए के द्वारा परियोजना क़ो जल्द मूर्तरूप दिया जायेगा!
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।