Click to Zoom

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली विशाल कलश शोभायात्रा

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी(सुग्रीव यादव ):अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह है। समूची कटनी राममय है।जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रविवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा के द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों और डीजे साउंड की धुन के साथ निकाली गई इस विशाल शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर यात्रा में हिस्सा लिया।

विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने बताया कि पिपरिया सहलावन से रामकुंडी आश्रम भ्रमण के बाद शुरू हुई कलश शोभायात्रा डूंडी, भनपुरा कला, बार गांव के बाद बरेली से होते हुए भरभरा आश्रम पहुचीं। डीजे साउंड पर बज रहे भजनों पर जय श्री राम के नारे लगाते हुए रामभक्त नृत्य करते नजर आए। शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह ,-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लहराते भगवा ध्वज और शोभायात्रा में लग रहे जयकारों से समूचा क्षेत्र राममय रहा।शोभायात्रा में भगवान राम,लक्ष्मण और माता सीता के साथ हनुमानजी की सजीव झांकी शामिल रही।भरभरा आश्रम पहुँची कलश शोभायात्रा का स्वागत किया गया। आश्रम में संत बनवारी दास महाराज ने उपस्थित समुदाय को आशीष वचनों से संबोधित किया। श्रद्धालुओं ने संत महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। समाजसेवी राजेश चौरसिया ने 22 जनवरी को दीपावली की तरह अपने घरों और मंदिरों में दीपक जलाने एवं भगवा ध्वज फहराकर उत्सव मनाने कहा।कार्यक्रम पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।शोभायात्रा में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, पिपरिया सहलावन, भटगवां,तिघरा,डूंडी, झिरिया टोला,भनपुरा कला,बार बरेली, इटवां की प्रस्फुटन समिति,सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट्स,मेंटर्स,ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिओं के अलावा हजारों की संख्या में महिला- पुरुष शामिल रहे।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, समाजसेवी विजय दुबे,गोविंद सिंह, राजेश ब्यौहार, संतोष दुबे,जयपाल सिंह,प्रदीप चौरसिया,जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी, एपीओ डा अजीत सिंह, मनीष हल्दकार,केपी परौहा, सचिव शैलेन्द्र परौहा, अनिल दीक्षित, सुरेश काछी,राजा भैया पटेल,बलराम गर्ग,सेक्टर प्रभारी प्रकाशनाथ साहू, अंकित झारिया, कोदुलाल हल्दकार,विकास हल्दकार,परामर्शदाता शैलेश दुबे, धर्मेन्द्र गर्ग, सुमित सिंह, अमरदीप जोगी, सुरेश दुबे सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें