संकुल केन्द्र स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार विज्ञान,पर्यावरण,सामाजिक विज्ञान,नवीकरणीय ऊर्जा,गणित व ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बतलाने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को आयोजित हुआ।जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही लगन के साथ मॉडल तैयार किये थे।जिन्होंने सूचना प्राद्योगिकी के संबंध में विद्यार्थियों ने एक से एक माडल तैयार कर अपनी जिज्ञासाओं को अपने हुनर के माध्यम से प्रदर्शित किया।संस्था प्रभारी मनोज हल्दकार ने बताया कि जनशिक्षा केन्द्र तेवरी अन्तर्गत संकुल स्तरीय प्रदर्शनी/माडल का आयोजन शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में किया गया। इसके पश्चात चयनित माडल का प्रदर्शन विकासखण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सहभागिता होगी।
प्रदर्शनी में कक्षा 6वीं से कक्षा-12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने हुनर व कला का प्रदर्शन किया। कक्षा-12वीं की छात्राएं काजल रजक व श्रेया बर्मन ने हार्डोलिक पावर के तहत जेसीबी का बेहतर माडल तैयार किया ।साथ ही कक्षा-9वीं की छात्राएं पूर्णिमा रजक, पूर्वी जायसवाल ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का शानदार माडल तैयार किया। शा कन्या माध्यमिक शाला तेवरी की 8वीं की छात्राएं अंकिता मेहरा व प्रतिभा रजक व 12वीं की छात्रा काजल पटेल, प्रतिभा चौधरी ने सौरमण्डल का ज्ञानवर्धक माडल तैयार किया था। रिषी मोहन बर्मन, अरुण काछी, संकेत यादव, साहिल चक्रवर्ती, साहिल भुमियां, वारिस कुशवाहा, पूर्णिमा यादव, महिमा गर्ग, त्रिलोक यादव, गगन चक्रवर्ती, अक्षत पाण्डेय, विपिन भुमिया,मधु कुशवाहा, आशना कोल, अरमान बैरागी, मनीष जायसवाल, आकाश बंशकार,पूनम सिंह ठाकुर व अन्य छात्र/छात्राओं ने प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर माडल तैयार किये। माडल प्रदर्शनी में कार्यक्रम सम्पूर्ण संचालन व्यायाम शिक्षक महेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान शिक्षक राजाराम झारिया, उषा मिश्रा, बंदना हल्दकार, बलवीर सिंह ठाकुर, नीलिमा जैन, शारदा डबरे, अर्चना नामदेव, निधि त्रिपाठी, ज्योति नायक, रिचा बड़गैंया, अखिल मिश्रा, दिनेश झारिया, सारिका ठाकुर, रजनी तिवारी, उमा सिंह, सत्य नारायण गुप्ता, नवनीत सोनी, ममता सैनी, नर्मदा चक्रवर्ती, रेणुका सोनी, वीणा मिश्रा, स्वाति हल्दकार, यादवेन्द्र यादव, ज्योति गुप्ता, ज्योति विश्वकर्मा, सुरजीत सिंह धुर्वे, संजीव कोल व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।