सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष ने इतवारी एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग करते हुए लोक निर्माण मंत्री को सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नगर आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग का ज्ञापन सौंपकर रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का सिहोरा में स्टॉपेज दिए जाने की मांग की। विदित हो सिहोरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों द्वारा रेल मंत्रालय द्वारा संचालित रीवा-इतवारी ट्रेन का स्टापेज सिहोरा में किये जाने की मॉग काफी समय से की जा रही है। नागपुर स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यापार के लिये उपयुक्त स्थान है। इस रूट से संचालित ट्रेन में समय भी कम लगता है जिसके कारण से इलाज कराने वाले लोगों एवं व्यापारियों द्वारा इसका स्टापेज सिहोरा में किये जाने की माँग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा सिहोरा रेलवे स्टेशन की उपेक्षा करते हुए सिहोरा से छोटे स्टेशनों में ट्रेन का ठहराव दिया गया । मंत्री जी उपस्थितों को आस्वस्त करते हुए कहा कि मैंने संसदीय कार्यकाल के दौरान रेलवे प्रशासन को सिहोरा रोड स्टेशन में इतवारी एक्सप्रेस के स्टॉपेज हेतु अवगत कराया था। मैं पुन: चर्चा करूंगा। इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप दुबे,जिला अध्यक्ष ग्रामीण रानू तिवारी,अंजना सराफ,अनुपम सराफ,राजेश दाहिया, अंकित तिवारी,राजा ठाकुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं अप डाउनर्सन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें