गोसलपुर में कदम के पेड़ से फांसी पर झूल गई महिला 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में एक महिला ने कदम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिनंाक 12-11-24 को मनीष बमर्न निवासी बमर्न मोहल्ला बुढ़ागर ने सूचना दी कि सिंगाड़े लगाने का काम करता है आज सुवह लगभग 6 बजे सुवह वह घर पर था तभी मोहल्ले वालों ने बताया कि तेरी चाची पूजा बमर्न ने घर के पीछे कदम के पेड़ से फासी लगा ली है, वह तुरंत पहुंचा तो देखा कि उसकी चाची पूजा बमर्न उम्र 29 वषर् घर के पीछे तालाब के किनारे लगे कदम के पेड़ में साड़ी बांधकर फासी पर लटकी हुयी थी जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें