सिहोरा में शराब पीने के लिए रुपये न देने पर गालीगलौच मारपीट,यहां पैरा जलाने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;सिहोरा में शराब पीने के लिए पैसे न देने  गालीगलौच करते हुए आरोपियों ने मारपीट कर दी,वहीं पैरा जलाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ,पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 11-11-24 की रात्रि नरेन्द्र पटैल उम्र 38 वषर् निवासी बघेली ने रिपोटर् दजर् कराई कि निरंदपुर सोसायटी पनागर में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पदस्थ है दिनंाक 11-11-24 को वह जबलपुर काम से गया था रात में वापस अपने घर आ रहा था रात लगभग 8 बजे जैसे ही लटुआ तिराहा  के पास पीपल के झाड़ के नीचे पहुॅच कर रूका वहंा पर ग्राम लटुआ का भूरा उफर् संजय पटैल एवं उनका साथी प्रदुम बमर्न दोनों निवासी ग्राम लटुआ के अपने साथ लठिया लेकर आये तथा बिनी किसी बात के उसे गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये एक हजार रूपये की मांग करने लगे , उसने रूपये देने से मना किया तो दोनेां ने लाठियों से मारपीट कर उसे सिर दोनों पैर में चोटें पहॅुचा दी वह वहंा से गांव तरफ भागने लगा एवं चिल्लाया तभी गांव तरफ से एक व्यक्ति दौड़ा तो दोनेां अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। लल्लन पटैल निवासी बघेली को उसने पूरी बात बतायी एवं उसे उपचार हेतु सिहेारा ले जाकर भतीर् कराया है। रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला 

वहीं दूसरा मामला भी सिहोरा थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनंाक 11-11-24 की रात्रि रामप्रकाश पटेल  उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम सिलौंड़ी महगवां ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 11-11-24 की रात्रि लगभग 9 बजे वह सिहोरा से अपने घर जा रहा था हनुमान मंदिर के पास पहुॅचा ही था कि रवि परोहा के खेत मे काम करने वाला सुरेश गोटिया निवासी ग्राम घानाकला का हल्के शराब के नशे में लग रहा था तथा बिना किसी बात के उसे गाली गलौज करने लगा, उसने उस समय कुछ नहीं कहा एवं अपने घर आ गया था अपने भनेज अंकित पटैल के साथ रवि परोहा के खेत में गया तथा सुरेश गोटिया से पूछा कि गालियां क्यों दे रहा था तो सुरेश गोटिया ने वहां रखे में रखे राईजर पाईप से उसके सिर एवं कंधे मे ंमारकर चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया। उसका भनेज उसे अपने साथ सिहोरा अस्पताल लेकर गया तथा इलाज कराया। बाद रिपोटर् करने आया है। रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पैरा जलने की बात पर दो पक्षों में विवाद 
वहीं पैरा जलाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना सिहोरा मे  दिनंाक 11-11-24 की शाम श्रीमती माया बाई पटैल उम्र 55 वषर् निवासी दिनारी खमरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी का काम करती है शाम लगभग 3 बजे वह एवं उसका बड़ा लड़का रघुवर पटैल खेत में जुताई का काम करा रहे थे तभी उसका देवर ओमकार पटैल आया और उसे गाली गलौज  करने लगा बोला कि तुम लोग बिना मुझसे पूछे खेत की जुताई कैसे कर रहे हो उसने गालियां देने से मना किया तो हम लोगों को जान से मारने की धमकी  देने लगा और उसके खेत में रखे पैरा के ढेेर में जाकर माचिस की तीली से आग लगा दिया जिससे पूरा धान का पैरा जल गया बाजू में छोटे पटैल का पैरा रखा था वो भी जल गया है जिससे लगभग 2 हजार रूपये का नुकसान हुआ है ओमकार खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था जो आग की तेज आंच लगने से ओमकार की शटर् में आग झुलस गई थ्ीा । ,रिपोटर् पर धारा 326(एफ), 296, 351 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीँ दूसरे पक्ष से ओमकार पटैल उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम दिनारी खम्हरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी करता है दिनंाक 11-11-24 की दोपहर लगभग  3 बजे भाभी माया बाई पटैल एवं भतीजा रघुवर पटैल अपने खेत में बोनी बखरनी के लिये गये हुये थे उसने भाभी मायाबाई पटैल एवं भतीजा रघुवर पटैल से कहा कि वह इस खेत  को लगभग 20 वषर् से जोत बो रहा है, इसी बात पर भतीजा रघुवर पटैल उसे गाली गलोज करने लगा , उसने गालियां देेने से मना किया तो माया बाई पटैल उसे हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगी, खेत में धान के पैरा के ढेर मे आग लगी हुयी थी उसके भतीजे रघुवर ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह जलते धान के ढेर मे गिर गया जिससे शटर् मे आग से झुलस गई थी जिसके कारण उसे गदर्न के पीछे की तरफ एवं पीठ में पीछे तरफ छाले आ गये थे फिर दोनों बोले के दोबारा खेत में आया तो जान से खत्म कर देगें। रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें