शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह गिरफ्तार,03 नकबजनियों का खुलासा
जबलपुर :शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह जिसके विरूद्ध जिला भोपाल एवं जबलुपर में लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध है उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने थाना विजयनगर अंतर्गत हुई 03 नकबजनियों का खुलासा किया है।साथ ही चुराए हुए सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन कीमती लगभग 06 लाख रूपए के तथा घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
पहला मामला
पुलिस के अनुसार दिनांक 25/11/24 को रंजीत बनर्जी उम्र 69 वर्ष निवासी कचनार फेस-2 लक्ष्मीपुर विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका बडा लडका अमेरिका में रहता है प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है छोटा लडका पूने में प्राईवेट कंपनी में जाब करता है, दिनांक 24.11.24 को छोटा लडका अभिनय बेनर्जी की शादी जबाली पैलेस में थी दो दिन से हम सभी वहीं पर थे परन्तु घर में आना जाना लगा था बडा लडका एवं वहू भी अमेरिका से शादी में शामिल होने आये थे दिनांक 24.11.24 को शाम 06.30 बजे घर में ताला लगा कर हम सभी लोग जवाली पैलेस शादी में चले गये थे घर में कोई नहीं था दिनांक 25.11.24 को प्रातः 9.45 बजे घर आये तो गेट का ताला लगा था गेट खोल कर अंदर गये तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सारा सामान बिखरा पडा था नीचे की 4 अलमारियो के ताले टूटे थे , ऊपर की दो अलमारियो के ताला टूटे थे अलमारी में रखे 6000 रुपये नगद तनीष्क की सोने की चैन 01,बडी बहु प्रियंका के सोने के हार, कुर्ते की बटन 04, झुमके 2 जोडी, रिंग 03 नग, एक कंगन, 1 अंगूठी एवं चांदी के बर्तन , सभी जेवर इस्तेमाली व पुराने थे एवं चांदी के बर्तन नये थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अप.क्र.464/24 धारा 331(5),305(ए) बीएऩएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला थाना विजय नगर का है जहाँ पर दिनांक 21.11.24 को संदीप तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी ए-36 कचनार सिटी थाना विजयनगर ने लिखित शिकायत की थी कि दिनांक 16.11.24 को अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिये राजस्थान गया था दिनांक 17.11.24 से 18.11.24 के दरम्यानी रात में लगभग 01.32 बजे उसने अपने मोबाईल फोन पर चल रहे सीसीटीव्ही कैमरे में देखा की उसके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति गेट से कूद रहे है एवं थोडी देर बाद घर की लाईटे बंद हो गई उसने अपने पडोसियो को इस बात की सूचना दी की हमारे घर में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नियत से घुसे है , जब तक पडोसी कुछ कर पाते अज्ञात चोर उसकेे घऱ से जा चुके थे। दिनांक 21.11.24 को सुबह 09.00 बजे जब वह अपने परिवार के साथ अपने घर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर उसके घर के दरवाजे का ताला तोड कर घर में रखे गहने और नगदी रूप्ये चुरा कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अप.क्र.450/24 धारा 331(5),305(ए) बीएऩएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
तीसरा मामला
तीसरा मामला थाना विजय नगर का है जहाँ पर दिनॉक 16-9-24 को सौरभ जैन निवासी शिक्षक कालोनी कृषि उपज मण्डी के पीछे विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दरम्यिानी रात में कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 378/24 धारा 331(5),305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे हुआ प्रेमनाथ गिरफ्तार
वहीँ पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित घटनाओँ को गम्भीरता से लेते हुए पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी.एस.गठोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में थाना विजयनगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगाई गई ।
गठित टीम द्वारा थाना विजयनगर क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर माढ़ोताल पटेल मोहल्ला, ग्राम दलपतपुर भेड़ाघाट में दबिश देते हुए संदेही प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 50 साल निवासी भिटौनी शहपुरा हाल निवास पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल जबलपुर एवं 02 विधि विवादित बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कचनार फेस-2 लक्ष्मीपुर विजयनगर एवं कचनार सिटी के तीन सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी के बर्तन तथा नकदी 6600 रूपए चोरी करना स्वीकार किए ।आरोपी प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह एवं 02 विधि विवादित बालकों की निशादेही पर चुराए हुए सोने के लाकेट, चेन, टाप्स, झुमकी, लटकन, झाले कुल वजनी 6 तोला एवं चांदी के बर्तन कुल वजनी डेढ किलो, नगद 6600 रूपए , तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा शाईन क्रमांक एमपी 20 एनपी 6733 तथा सुजुकी एक्सेस नीले रंग की क्रमांक एमपी 20 जेड पी 4574, दो मोबाईल जप्त किए गए।आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका ग्वारीघाट स्थित कालीघाट कुण्ड में फेंका जाना बताए जाने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर विजय नगर पुलिस टीम द्वारा कालीघाट कुण्ड ग्वारीघाट में लगभग 06 घण्टे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाकर चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया ।उन्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध भोपाल एवं जबलपुर के विभिन्न थानों मे लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध है।*
*उल्लेखनीय भूमिका :-* 03 नकबजनियों का खुलासा करते हुए आरोपी एवं विधि विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार कर चुराया गया मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी विजयनगर श्री वीरेंद्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक एस.एन. सिंह, आरक्षक दीपक राजपूत, आदित्य परस्ते, विनीत उपमन्यु, रूपेश जगेत, दिलीप कुसरे महिला आरक्षक नेहा गुप्ता, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव आरक्षक प्रमोद सोनी एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, कंट्रोल रूम सीसीटीवी CCTV में कार्यरत उप निरीक्षक (रेडियो) हर प्रसाद यादव , महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।