कलेक्टर के औचक निरीक्षण में गायब मिले उपार्जन केन्द्रों के दो नोडल अधिकारियों पर हुई कार्यवाही

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें बुधवार को जिले के आधा दर्जन धान उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रूचि वेयर हाउस परिसर में स्थापित धान उपार्जन केन्द्र तिलगवां एवं साईराम वेयर हाउस परिसर में स्थापित उपार्जन केन्द्र देवगांव के नोडल अधिकारियों की खरीदी केन्द्रों मंे अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों नोड़ल अधिकारियों को निलंबित करनें के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान जब रुचि वेयरहाउस परिसर में स्थापित धान उपार्जन केंद्र देवगांव व तिलगवां का निरीक्षण किया तो इस खरीदी केन्द्र के नियुक्त नोडल अधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। इस खरीदी केन्द्र की नोडल अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निकिता सिंह है। जिन्हे कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। इसी प्रकार सांईराम वेयर हाउस परिसर में स्थापित उपार्जन केन्द्र देवगांव मे नियुक्त नोड़ल अधिकारी एवं पटवारी अशोक श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। इनकी कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने निलंबन के निर्देश दिए। इसी प्रकार उपार्जन केन्द्र देवगांव एवं तिलगवां के समिति प्रबंधक विनोद दुबे और समिति प्रबंधक रीठी सुशील कुमार सोनी द्वारा अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर श्री यादव ने इन दोनों समिति प्रबंधकों के दो-दो दिनों का वेतन कटौती करनें के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सबसे पहले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन सी.डब्ल्यू सी कुठला पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं और किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। इसी प्रकार कलेक्टर ने एस.एस.जैन वेयर हाउस इंदिरा नगर बाईपास, हिंद एनर्जी वेयर हाउस और अन्नपूर्णा वेयरहाउस चाका बाईपास एवं साईराम वेयर हाउस देवगांव एवं रीठी उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने लैपटॉप में देखी स्लॉट बुकिंग-
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों से उनके मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हे उस दिन उनके स्लॉट बुकिंग होने की सूचना अवश्य देवें। ताकि किसानों को यह स्मरण हो जाये कि उनका समर्थन मूल्य पर धान ब्रिकी के लिए आज का स्लॉट बुक है। कलेक्टर ने हिंद एनर्जी वेयर हाउस एवं रूचि वेयर हाउस परिसर में स्थापित उपार्जन केन्द्रों में स्वयं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठकर लैपटॉप में किसानों के स्लॉट बुकिंग की अद्यतन सूची का जायजा लिया।साथ ही सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील को कलेक्टर ने दो – टूक शब्दों में हिदायत देते हुए का कि वे उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए पानी की उपलब्धता सहित प्रकाश व्यवस्था, इंटरनेट, लैपटॉप, तौल कांटे और मॉइस्चराइजर मशीन, वारदाना, मजदूरों की उपलब्धता तिरपाल, छन्ना आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

हर दिन पहुंचे सर्वेयर-
कलेक्टर दिलीप यादव ने खरीदी केन्द्रों में एफ.ए.क्यू गुणवत्ता की धान ही खरीदने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रत्येक खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त सर्वेयर प्रतिदिन खरीदी केन्द्रों मे उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वेयर की अनुपस्थिति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अपनी फसल बेचने के लिए किसान को सर्वेयर का इंतजार न करना पडे़। सर्वेयर हर समय उपलब्ध रहें।कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध मॉइस्चराइजर मीटर के माध्यम से सर्वेयरों से अपने समक्ष धान में उपलब्ध नमी की जांच कराई और उन्होंने खरीदी गई धान के व्यवस्थित भंडारण के निर्देश दिए। उन्होंने यहां देवगांव में समर्थन मूल्य पर धान बेचने पहुंचे कृषक दीनदयाल चक्रवर्ती से चर्चा की और केंद्र मे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने जानकारी ली और पूछा यहां कितनी धान बेचने के लिए लाए है इसपर श्री चक्रवर्ती ने बताया कि 81 बोरा धान लेकर वो यहां आएं है। इसके अलावा कलेक्टर नें खरीदी केंद्रों में धान के आने की स्थिति की जानकारी को संधारित करने वाले आवक रजिस्टर का भी अवलोकन किया और उन्होंने धान की तुलाई के पश्चात बोरों में टैंगिंग आदि का कार्य व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक वाय एस सेंगर और मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें