10 एकड़ भूमि पर बनेगा स्लीमनाबाद सीएम राइज स्कूल, एसडीएम, तहसीलदार सहित शिक्षा व पंचायत विभाग के अमले ने भूमि स्थल का किया निरीक्षण
सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद – निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों मे भी शिक्षा मिलेगी ताकि बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सके!सीएम राइज योजना के दूसरे चरण मै सलीमनाबाद को भी सीएम राइज की सौगात मिली है!
जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद का चयन किया गया है!इसी शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 से ही सीएम राइज स्कूल की गतिविधियाँ संचालित हो जाएगी!
10 एकड़ भूमि पर बनेगा सीएम राइज स्कूल
स्लीमनाबाद को सीएम राइज की सौगात मिलने के बाद अब सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है!स्लीमनाबाद सीएम राइज स्कूल का निर्माण 10 एकड़ भूमि पर होगा!भूमि की उपलब्धता को लेकर बुधवार एसडीएम राकेश चौरसिया ने तहसीलदार सारिका रावत के साथ स्लीमनाबाद पटवारी हल्के मे भूमि स्थल का निरीक्षण किया!इस दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया उपस्थित रहे!स्लीमनाबाद हल्के मे 10 एकड़ सरकारी भूमि की उपलब्धता न होने पर पड़वार हल्के मे भूमि स्थल देखा गया जो स्लीमनाबाद खेल स्टेडियम के आगे है!
एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि पड़वार हल्का के खसरा न.1442 मे 10 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि है जो स्लीमनाबाद -पड़वार मार्ग से लगी हुई है! उक्त खसरा मे ही सीएम राइज स्कूल का निर्माण हो इसके लिए ग्राम पंचायत पड़वार ने भी सहमति पत्र प्रस्ताव शिक्षा विभाग को दिया!
जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने सीएम राइज स्कूल की बहु मंजिला सर्व सुविधा युक्त गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण होगा!जहाँ अत्याधुनिक लैब्स ओर लाइब्रेरी होगी!स्मार्ट क्लास ओर डिजिटल एजुकेशन सिस्टम की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी!स्कूल मै खेल कूद तथा कौशल व व्यक्तित्व विकास की गतिविधियां होंगी!हिंदी माध्यम के अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होंगी!स्कूल के वाहन व पहुंच मार्ग बनेगा!
10 किलोमीटर दूर तक के बच्चे अध्ययन के लिए आएंगे!
विद्यार्थियों को लाने परिवहन की सुविधा रहेगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।