स्लीमनाबाद की जीवनदायिनी कटनी नदी को किया जाये पुनर्जीवित ओर नदी -नालो से हटाया जाये कब्जा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ग्रीष्मकालीन समय चल रहा है!स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है!नदी -नाले सब सूखे पड़े हुए है!जिससे पशु -पक्षियों से सहित आम आदमी बूंद बूंद पानी के परेशान हो रहा है!
साथ ही स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र की जीवनदायिनी कटनी नदी भी सूखी पड़ी हुई है जिससे पेयजल का विकराल संकट गहराया हुआ!रही कसर नर्मदा अंडर ग्राउंड टनल खुदाई ने पूरी कर दी है!जिससे पहली बार स्लीमनाबाद नगर वासियों को पेयजल के परेशान होना पड़ रहा है!टनल खुदाई से बोरवेलो मे जल स्तर पर कमी आई है ओर जल स्त्रोत सूख गए है!
साथ ही तहसील क्षेत्र मे जितने भी छोटे -बड़े नदी -नाले है उनको कब्जा मुक्त कराया जाये!इन सभी समस्याओ से निदान मिले इसके लिए जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने बुधवार को एसडीएम राकेश चौरसिया को ज्ञापन सौपकर मांग की!ज्ञापन के माध्यम से स्लीमनाबाद की जीवनदायिनी कटनी नदी को पुनर्जीवित कराने की मांग प्रमुखता से रखी गईं!क्योंकि उक्त नदी के उदगम स्थल से स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र सीमा तक दर्जनों गांव है!जिससे पेयजल के साथ कृषि कार्य होता है!लेकिन विगत दो तीन वर्षो से यह देखा जा रहा है कि दिसम्बर माह मै ही कटनी नदी सूख जाती है!इसलिए कटनी नदी का गहरीकरण ओर साफ -सफाई कराई जाये जिससे जीवनदायिनी को पुनर्जीवित किया जा सके!साथ ही तहसील क्षेत्र अंतर्गत जितने भी छोटे -बड़े नदी -नाले है उनपर लोगो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया!यानि उक्त नालो का समतलीकरण कर या तो कृषि कार्य किया जा रहा है या फिर मकान बना लिए गए है!
हल्का पटवारियों को पूरी जानकारी होने के वाबजूद इन्हे कब्जा मुक्त नही कराया जा रहा!अत ऐसे नदी -नालो को कब्जा मुक्त कराया जाये जिससे जल की अविरल धारा प्रवाहित होती रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें