दर्दनाक सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो 2 की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :स्कापिर्यो के अनियंत्रित होकर पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई ,मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला 

मामला थाना खमरिया चौकी अंतर्गत डुमना का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 21-8-24 को धमेर्न्द्र बैगा उम्र 30 वषर् निवासी ग्राम महगवां ककरतला डुमना एयरपोटर् रौड़ ने सूचना दी कि वह कन्हैयालाल अग्रवाल कम्पनी मे सुपर वाईजर का काम करता है दिंनाक 21-8-24 को शहर खरीददारी करने जाने के लिये अपने दोस्त नरेन्द्र यादव की वाहन क्रमांक एमपी 04 सीसी 3737 स्कापिर्यो कार को लेकर अपने घर आया था जिसमें हवा कम होने के कारण मोहल्ले के रहने वाले विनोद बैगा उम्र 19 वषर्, अमन ठाकुर उम्र 23 वषर् को हवा भरवाने के लिये सुअर कोल भेजा था।

टायर फटते ही अनियंत्रित हुई स्कार्पियो 

स्कार्पियो अमन ठाकुर चलाकर लेकर गया था कुछ समय बाद वह अपने जरूरी काम से डुमना नेचर पाकर् आया  लगभग 9-45 बजे देखा कि सुअर कोल की तरफ से अमन ठाकुर स्कापिर्यो कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 3737 को चलाकर लेकर जा रहा था बाजू वाली सीट पर विनोद बैगा बैठा था जो काफी तेज से गाड़ी को चला रहा था तभी जोर से टायर फटा और स्कापिर्यो कार का एलायविल टूटकर दूर जाकर गिरा और गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन चार बार पल्टी खाकर डिवाईडर पर जाकर पलट गयी।

दो की मौत 

वहीँ गाडी से अमन ठाकुर और विनोद बैगा गेट खुल जाने से रौड़ पर   गिर गये जिनकेा सिर में काफी चोट आयी राहगीरों की मद्द से   कार से माबर्ल सिटी हास्पिटल दोनों को लेकर गया   लगभग 11 बजे माबर्ल सिटी अस्पताल के डाक्टर ने अमन ठाकुर को चैक कर मृत घोषित कर दिया और विनोद बैगा  की भी कुछ समय बाद माबर्ल सिटी अस्पताल  में मृत्यु हो गयी।

पुलिस कर मामले की जांच 

वहीँ स्कापिर्यो कार एमपी 04 सीसी 3737 के पलट जाने के कारण स्कापिर्यों मे सवार अमन ठाकुर और विनोद बैगा की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें