भारत बंद को लेकर मझगवां से सिहोरा तक निकाली गई रैली
जबलपुर : ओबीसी एससी एसटी समाज के द्वारा विगत दिवस भारत बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से मझगवां से सिहोरा तक रैली निकाली गई।
क्या है मांग
संघटनों की मांग है की अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति के अधिकारो के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था व ओबीसी एससी एसटी समाज में जो क्रीमीलेयर लगाया गया है उस फैसले को खारिज किया जाए।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
वहीँ इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया,साथ ही ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना कराने के विषय पर भी बातचीत की गई ,
बेला के उपद्रवियों पर की जाए कार्यवाही
इसके साथ ग्राम बेला में कुछ उपद्रवियों के द्वारा सम्राट अशोक जी की प्रतिमा को तोड़ा गया है उन दोषियों को पकड़ने व कार्यवाही करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया,
जिसमें अखिल भारतीय ओबीसी महासभा,भीम आर्मी, बसपा, व क्षेत्र के सभी संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
ये थे मौजूद
वहीँ इस दौरान जिलाध्यक्ष छोटे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामराज पटेल, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, यूवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील विशकर्मा, ब्लॉक सचिव रणजीत दाहिया,महेंद्र पटेल, गिरानी कुशवाहा,भीम आर्मी से कन्हैया चौधरी, साधू राम चौधरी, अनिल, बैशाखू चौधरी, बसपा से मुकेश सूर्यवंशी, बबीता गोटिया, किरण कोल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।