कुठरिया की दीवाल तोड़कर 40 नग बकरियाॅ चोरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कुठरिया की दीवाल तोड़कर अंदर बंधी 40 नग  बकरियां चोर चोरी कर फरार हो गए।शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

क्या है मामला

मामला थाना पाटन का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 21-8-24 को श्रीमती भागवती बाई मल्लाह उम्र 50 वष्र्ा निवासी ग्राम बगदरी ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी 40 नग बकरियां चोरी हो गईं है।
कुठरिया की दीवाल तोड़कर चोरी 
भागवती बाई ने पुलिस को बताया कि वह बकरी चराने का काम करती है उसके पास 40 नग बकरिया थीं जिन्हें अपने घर के पास कुठरिया कें बांध दिया करती थी दिनांक 1-8-24 को बेटा मट्टू मल्लाह रामायण पढ़ने के लिये गांव में चला गया था उसने बकरियां को कुठरिया में रात लगभग 12 बजे धुंआ किया और कुठरिया बंद करके सोने चली गयी थी सुवह लगभग 5 बजे उठकर देखी कुठरिया के पीछे की दीवाल टूटी थी उसकी 40 नग बकरियां नहीं थीं ।
रात के अँधेले में चोरी 
वहीँ बकरियां चोरी की वारदात को कोई अज्ञात चोर रात में उसके घर की कुठरिया की दीवाल तोड़कर कुठरिया में घुसकर उसकी 40 नग छोटी बड़ी बकरियां चोरी कर ले गया है। बकरियों की तलाश करती रही, कुछ पता नहीं चला है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज 
वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें