एक डॉक्टर के भरोसे 81गाँवो की आबादी,चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : नाम बड़े दर्शन खोटे यह कहावत इन दिनों स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सटीक बैठ रही है!सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो कर दिया गया!लेकिन क्षेत्र के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाये नही मिल रही है!
सुबिधाओं के अभाव मे मरीजों को समुचित उपचार नही मिल पा रहा है।जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद शोभा की सुपारी बना हुआ है!

6 माह पहले किया गया लोकार्पण –

स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य का उन्नयन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया!28 जनवरी 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का लोकार्पण सांसद वी डी शर्मा ने किया था!वर्तमान मे स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत 81 गांव है।लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टरों की कमी से 81गाँवो के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नही मिल रहा है।जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा की सुपारी बनकर रह गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं एक ही डॉक्टर है ।जिससे उनका अधिकांश समय बैठकों, सरकारी जानकारियां भेजने और अन्य दूसरे कामों में चला जाता है। जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
जिस कारण मरीजों का इलाज झोलाछाप डॉक्टरो के भरोसे है। जानकारी के बाद भी अधिकारी और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से भगवान भरोसे ही चल रही है।लोगों को अस्पताल में डॉक्टर तो मिलते नहीं हैं जिससे उन्हें मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों से ही इलाज कराना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

डॉक्टरों सहित अनेक पद पड़े खाली-

जानकारी के तहत स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं 3 पद डॉक्टर,3 पद विशेषज्ञ, वार्ड वाय के 3 पद  है ।जिनमे से ये सभी पद रिक्त है।जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित है।
वही लैब टेक्नीशियन व लैब अटेंडेंट का 1-1 पद,फार्मासिस्ट का 1 पद,एएनएम, स्वीपर, चौकीदार के पद खाली है।इन पदों की पूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है।जबकि लोकार्पण के 6 माह बीत चुके है अब विभाग की ओर से स्टॉफ की पूर्ति नही की गईं!

इनका कहना है-  डॉ शिवम दुबे चिकित्सक

यह बात सही है कि स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य अमले की कमी है।रिक्त पड़े पदों की पूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है।लेकिन अभी तक रिक्त पदों की पूर्ति नही हुई।जिस कारण जो स्वास्थ्य अमला है उसी से स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है।

इनका कहना है – प्रणय पांडेय विधायक

स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सकीय स्टॉफ की कमी है यह सही है!
चिकित्सकीय स्टॉफ के रिक्त पड़े पदो की पूर्ति हो जिससे क्षेत्रीय लोगों समुचित उपचार मिले इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से भेंटकर मांग की जाएगी!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें