22 गाँवो के लोगों को राजस्व कामकाज कराने नही होना पड़ेगा परेशान मिली सहूलियत
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बचैया मंगलवार को उपतहसील के अस्तित्व मैं आ गई है।विधायक प्रणय पांडेय ने मंगलवार को बचैया उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ किया व साथ ही नायब तहसीलदार की पदस्थापना की गई।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी गौतम,जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,एसडीएम राकेश चौरसिया,जिला पंचायत सदस्य रीना लोधी, राकेश लोधी,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्योहार, सतीश नायक, सरपंच राहुल कोरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
भाजपा सरकार विकास कार्यो सहित आमजनों का कर रही कल्याण
कार्याक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यो सहित आमजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है।
बचैया को उपतहसील बनाने की घोषणा
गौरतलब है कि 28 जुलाई 2023 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब बड़गांव विकास पर्व कार्यक्रम मे आये थे तब उनसे बचैया को उपतहसील बनाने की मांग की गई थी।जिस पर मुख्यमंत्री ने विकास पर्व कार्यक्रम से ही बचैया को उपतहसील बनाने की घोषणा की थी।जो सार्थक रूप से परिवर्तित हो गई।उप तहसील में नायब तहसीलदार ओम बाबू बघेल को पदस्थ किया गया!जो राजस्व कार्यो का राजस्व नियमावली के अनुसार विधिवत निराकरण सुनिश्चित करेंगे ।
बचैया उपतहसील में 8 पटवारी हल्का और 22 गांव शामिल किए गए हैं।बचैया उपतहसील का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 6349 हेक्टेयर है। जबकि यहां की कुल जनसंख्या साढ़े अठारह हजार है।
22 गाँवो के लोगो को राजस्व कामकाज मिली सहूलियत-
नवगठित उपतहसील बचैया मे 22 गांव शामिल है।जिससे इन 22 गाँवो के लोगो को राजस्व कामकाज के लिए परेशान नही होना पड़ेगा ,न ही लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।राजस्व कामकाज के लिए बहोरीबंद जाने से छुटकारा मिला।
नवगठित बचैया उपतहसील मैं ग्राम बचैया, कछगवा, सोमाकला, गुना, गाढ़ा, पहाड़ीखेड़ा, दुहतरी, ककरेहटा, बम्होंरी, हथियागढ़, कूड़ा, बुधनवारा, उदयपुरा, नयागांव, पौड़ी, पिपरिया, तमुरिया, पड़रिया, अमरगढ़, पड़रिया, अमरगढ़ व पड़रिया गांव शामिल है!