चरित्र संदेह पर पति ने किया पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला
जबलपुर ; एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया,बताया जा रहा है की पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था,
क्या है मामला ?
मामला पाटन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 27-8-24 की रात्रि ग्राम पौड़ी में एक महिला को कुल्हाड़ी से हमलाकर चोट पहुॅचाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को श्रीमती रजनी बाई बमर्न उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम पौड़ीखुदर् ने बताया वह एवं उसके पति बलिराम दोनेां ग्राम मुड़िया में मुन्ना पटैल के यहां मजदूरी करते है उसके पति उसके चरित्र संदेह करते हैं इसी बात पर से उससे विवाद किये थे। हम लोग मुड़िया से अपने गांव पौड़ी खुदर् आज रात्रि. लगभग 1-30 बजे आये थे सभी परिवार वाले आपस में बातचीत कर रहे थे पति बलीराम बमर्न कुल्हाड़ी लिये रात्रि लगभग 2 बजे उसके पास आया और बोला कि आज तेरी हत्या कर दूंगा तथा कुल्हाड़ी से हमलाकर कर उसे सिर, पीठ दोनों हाथ, गदर्न, कंधा, गदेली में चोट पहुॅचा दी।
परिवार वालों ने किया बीच बचाव
आवाज सुनकर उसकी मां मनोबाई बमर्न, भाई रामदास बमर्न, चाचा प्रकाश बमर्न और परिवार वालों ने आकर बीच बचाव किये पति कुल्हाड़ी लेकर घर से जंगल तरफ भाग गया। उसके पति ने हत्या करने की नियत से मारपीट कर उसे प्राणघातक चोट पहुॅचाई है। रिपोटर् पर धारा 296, 109(2) 118(1), भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गिरफ्तार