नंदलाला की हुई जयजयघोष गोविंदाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): नंद घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी मदन गोपाल की।
गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रजवाला रे,नंदलाला यशोदा लाला बड़ो नटखट है ये बांसुरी वाला।एक से बढ़कर एक गगनभेदी जयघोष की गूंज ,गोविंदाओं की होड़ यह नजारा पुष्पावती नगरी बिलहरी मैं रविवार को देखने को मिला।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता व धूमधाम से मनाया गया।
महोत्सव पर 15 से 20 गाँवो के यादव समाज के लोग उपस्थित हुए।
निकली शोभायात्रा, गोविंदाओं ने दिखाए हैरतअंगेज प्रदर्शन-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर ग्राम पंचायत खरखरी न.2 के श्रीकृष्ण राधे मंदिर से शोभायात्रा पूजन अर्चना के बाद शुरू हुई।
10 किलोमीटर की दूरी तय कर शोभायात्रा बिलहरी के शारदा मंदिर पहुँची।
जहां गांव भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई व चल समारोह आयोजित हुआ।
शोभायात्रा गौरैया बाबा के पास पहुँची।जहां गौरैया बाबा की पूजा अर्चना कर गांव खुशहाली की कामना की गई।
चल समारोह पुष्पावती नगरी बिलहरी के गलियों-गलियों से होते हुए मुख्य बाजार पहुँची।जहां गोविंदाओं ने हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया । उपस्थित जनमानस के द्वारा गोविंदाओं का तालियां बजा बजाकर हौसला बढ़ाया गया है।
गोविंदाओं के हैरतअंगेज करतबो के बीच भगवान श्रीकृष्ण की जयजयघोष के नारे भी गुंजायमान हो रहे थे।
दूरदराज गाँवो से जन्माष्टमी महोत्सव मैं शामिल होने आए लोगो मे भरपूर आनंद लिया।
चल समारोह देर शाम तक चला।
बिलहरी चंडी माता मंदिर मे विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
इस दौरान संतोष यादव,डॉ आर के यादव, मुकेश यादव,अवधेश यादव,चंदन यादव,यजुवेंद्र यादव,बलराम यादव,महेंद्र यादव,सुंदर यादव,राधिका यादव सहित बड़ी संख्या मे यादव सामाजिक जनो की उपस्थिति रही।