यशोदानंदन गोपाल की मनाई गईं छठी,बांके बिहारी को अर्पित किये गए 56 भोग
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर मे महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा यशोदानंदन कृष्ण गोपाल का छठी बधाई उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया!शनिवार को दोपहर मे महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन कर पूजा अर्चना की ओर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाकर 56 भोग अर्पित किये!इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पालना मे झूलाया गया!
बधाई गीतों मे झूमी महिलाये
पूजा अर्चना के बाद महिलाओ ने एक से बढ़कर एक बधाई गीत ओर कृष्ण मय भजन गाकर आनंदित किया!
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओ ने गीतों पर नृत्य कर भगवान श्रीकृष्ण की बधाई मे हिस्सा लिया!
देर शाम आरती कर मंगलमय कामना की व प्रसाद का वितरण किया गया!