15 लाख तक के मनरेगा कार्य जनपद से ही हो स्वीकृत,सहायक यंत्री को हटाए
कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): बहोरीबंद सरपंच संघ फोरम की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को तिंगवा स्थित शारदा मंदिर मैं आयोजित हुई।जहां बहोरीबंद जनपद अंतर्गत आने वाली 79 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की सहमति से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया।सरपंच फोरम संघ ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि सरपंच संघ ब्लाक कार्यकारिणी मैं दो उपाध्यक्ष बनाए गए हैं,जिसमे रितु विकास पांडे व अमित साहू। वही सचिव नम्रता नायक, सह सचिव सुखचैन ,कोषाध्यक्ष रंजीत राय ,विधि सलाहकार अजय सिंह राठौर, महामंत्री किशन पटेल व सुषमा नीरज गुप्ता ,संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ,सुलेखा दीपू शुक्ला, संरक्षक सदस्य अमन सिंह पटेल ,रामकृपाल हल्दकार, नारायण सिंह ,काजल रजक,पूजा पटेल प्रवक्ता आफत यादव आशा चौधरी को बनाया गया ।इस दौरान सरपंच विनीता नायक, अर्चना संदीप यादव ,रामकृष्ण पटेल, संगीता गुड्डन महोबिया, सुनील यादव ,संतोष कोल, प्रमोद सिंह ,राहुल कोरी, सुबोध दुबे, नरेश दहायत,उम्मेद यादव ,प्रमोद सिंह ठाकुर, महा सिंह ठाकुर सहित अन्य सरपंच उपस्थित रहे।बैठक उपरांत सरपंच संघ द्वारा विभिन्न विषय पर चर्चा हुई ।जिसमे जनपद पंचायत बहोरीबंद में सरपंच संघ को एक कमरा दिया जाए जिससे की सरपंचों को बैठने की व्यवस्था हो सके ।साथ ही सहायक यंत्री शिवम सोनी जो कि मुख्यालय में नहीं रहते हैं ,जिससे सरपंचो को अपने कामकाज हेतु परेशान होना पड़ता है। जिसे हटाया जाए।15 लाख तक के मनरेगा के कार्य जनपद से ही स्वीकृत हो,मनरेगा की राशि से नाली निर्माण ,बाउंड्री बाल, समतलीकरण ,कपिलधारा कूप निर्माण, कार्य स्वीकृत हो।
मनरेगा मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान जल्द हो ।प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम एक-एक सुदूर सड़क मिले।
जितनी भी ग्राम पंचायत की फाइलें जनपद या जिले में रुकी हुई पड़ी है उनका टीएस और एएस जल्द से जल्द हो जिससे कि काम शुरू हो सके। क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के कारण नवीन कार्य नहीं हो सकते सहित अन्य विषयों को लेकर रूपरेखा बनी ।
सरपंच संघ ने बताया कि जिन विषयों पर रूपरेखा बनी है उसको लेकर जल्द सरपंच संघ विधायक प्रणय पांडे से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।