कक्षा 2 व 3 मैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परखी जायेगी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); सरकारी स्कूलों में कक्षा 2 और 3 में पढ़ने वाले बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता का वार्षिक मूल्यांकन नमूना के रूप में 19 से 22 फरवरी तक अंकुर मिशन अभियान चलेगा।राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार बहोरीबंद विकासखंड मैं यह अभियान 22 व 23 फरवरी को चलेगा।इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने नोडल प्रबंधक नियुक्त किया है। प्राथमिक विद्यालयों में जाकर गठित टीम सर्वेक्षण का कार्य करेंगी

वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर 2024-25 की कार्ययोजना_

बहोरीबंद बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक मूल्यांकन का उद्देश्य 2 और 3 कक्षा के छात्रों के सीखने के परिणामों की जांच करना है। इस वार्षिक मूल्यांकन में बहोरीबंद विकासखंड के 15 स्कूलों को रखा गया है।
जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला उत्तमपुर,संसारपुर, लखनवारा,कूड़ा घनिया, नीमखेड़ा,बासन, नयागांव,जनता टोला,अगौध,कूड़ा मर्दानगढ़, बरही रोड, मढिया टोला,स्लीमानाबाद व शासकीय माध्यमिक स्कूल कूडन व बडखेड़ा शामिल किए गए है। जिसमे कक्षा 2 के 117 और कक्षा 3 के 121विद्यार्थियों शामिल किया गया हैं। वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए एक शैक्षणिक कार्य योजना विकसित की जाएगी।अंकुर मिशन का प्रबंधन केंद्र सरकार के निपुण भारत अभियान द्वारा किया जाएगा।

 


इस ख़बर को शेयर करें