गोवर्धन बनाकर की पूजा,लगाया अन्नकूट का भोग
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- दीपावली के दूसरे दिन परीवा तिथि पर शनिवार को स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे गोवर्धन पूजा हुई।इस दिन घरो व मंदिरों मैं अन्नकूट सजाया गया।।स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर मे महिला मंडल व कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया ।
प्रातःकाल महिलाओं ने नदी मैं स्नान कर मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की व दोपहर मैं अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ।जहाँ गोवर्धन पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई ।साथ 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए।इस मौके पर श्री गोवर्धन महाराज,गिरीराज थारे माथे मुकुट विराज रहा भजन से परिसर से गुंजायमान हुआ।भगवान गोवर्धन की सुंदर झांकी सजाई गई।महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की ।साथ ही बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुँचे और आशीर्वाद प्राप्त किया।महोत्सव का समापन भव्य दीपदान व आरती कर किया गया व प्रसाद का वितरण किया गया।वही जगदीश धाम खिरहनी मैं अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर भजन कीर्तन के साथ भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई।आरती के बाद विविध व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।
वही ब्रजधाम कोहका मैं भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
घर घर विराजित हुए गोर्वधन की गई पूजा-
तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मैं घर घर शुक्रवार को गोवर्धन को विराजित किया गया।जहां परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की गई।