भगवान महावीर का मस्तकाभिषेक कर चढ़ाए निर्वाण लाडू

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2551 वां निर्वाण महोत्सव दीपावली पर्व पर उत्साह पूर्वक मनाया गया।गुरुवार को स्लीमनाबाद,तेवरी,बहोरीबंद व बाकल के पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिरों मैं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
स्लीमनाबाद स्थित पाश्रवनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे निर्माण महोत्सव के अवसर पर प्रातः मंदिर में मूलनायक भगवान महावीर जी का मस्तिकाभिषेक  शांतिधारा पूजन निर्माणकांड तथा निर्वाण लाडू चढ़ाए गए ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने उपस्थित होकर सामूहिक संगीतमय पूजन आरती आदि के कार्यक्रम सानंद संपन्न किए गए! कार्यक्रम सकल जैन समाज की उपस्थिति मे सम्पन किये गये।
इस दौरान अध्यक्ष श्रेयांश जैन, निर्मलचंद्र जैन, प्रदीप जैन, संजय जैन,आकेश जैन, मयूर जैन,बबला जैन,पप्पू जैन, नीशू जैन सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही।

 

वहीं 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2551 वां निर्माण महोत्सव बाकल में भी उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया!इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की में प्रातः अभिषेक पूजन शांतिधारा भगवान महावीर स्वामी का भक्ति संगीत मय पूजन निर्माणकांड सामूहिक आरती एवं निर्माण लाडू चढ़ाये गए! दोपहर मे दीपावली पूजन,सायं संध्या आरती भक्ताम्बर पाठ आदि के कार्यकम देखे गये!इस दौरान समाज अध्यक्ष जीवनधर मोदी, नरेंद्र सिंघई,  डा सुबोध मोदी, सौरभ साहूकार,अशोक सिघई, वीरेन्द्र सिंघई, मनोज मोदी,अजय अहिंसा,सुरेंद्र सिंघई,  संजय मोदी, संजय सिंघई,पवन मोदी, राजेंद्र सिंघई, अनिल मोदी,आनंद जैन, विवेक जैन, अभिनव जैन,विनीत सिंघई, राजेन्द्र जैन,नरेश जैन,कैलाश चंद जैन  सहित महिला मंडल युवा मंडल की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही!दिगंबर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से देश भर में संचालित उपक्रमों की रंगोली मैं बाकल की रंगोली खूब सराही गई!जिसमें पूर्ण प्रतिभाशाली हथकरघा गौशाला गुरुकुल पद्धति भाग्योदय को रेखांकित रंगोली गाथा मोदी दर्शिका मोदी हारा बनाई गई!


इस ख़बर को शेयर करें