घर-घर दस्तक देकर ले रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र में 15 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू हुआ जो 7 अगस्त चलेगा!
दस्तक अभियान के लिए 36 टीम तैनात की गई है।जिसमे सीएचओ के साथ एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता शामिल है।15 जुलाई से शुरू हुए अभियान मैं अब तक टीम घर-घर पहुंचकर करीब 12 हजार से ज्यादा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी हैं। उन्हें विटामिन ए और अन्य दवाएं भी उपलब्ध करा रही हैं।टीम ने पांच वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निमोनिया, एनीमिया डायरिया, जन्मजात विकृतियों, कुपोषण की सक्रिय पहचान, इलाज, प्रबंधन लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के साथ ही बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। इसके अलावा 26 कुपोषित बच्चों व चिकित्सीय जटिलता बाले बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया!साथ ही घर के आसपास सब्जी फलदार पौधे लगाने, टीकाकरण करवाने के संबंध में जानकारी दी।अभियान के दौरान विकासखंड मे एनीमिया से पीड़ित बच्चों क़ो आयरन सीरप दिया गया!206 बच्चें दस्त से प्रभावित पाए गये! बीसीएम रॉबिन गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान में सर्दी-खांसी, बुखार सहित अन्य लक्षण मिलने वाले मरीजों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी। गंभीर मरीजों को अस्पताल रेफर किया जाएगा। टीम,मरीजों का डाटा एकत्र करने के साथ ही अतिरिक्त स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

21 हजार बच्चों की जांच का लक्ष्य

दस्तक अभियान प्रभारी बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला ने बताया कि बहोरीबंद विकासखण्ड में लक्ष्य के अनुसार 21 हजार 800 सौ बच्चों को घर पहुंच सेवा दी जानी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 दल बनाए गए हैं। दल में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ को तैनात किया गया है।जो अब तक 12 हजार से अधिक बच्चों की जांच कर चुकी है। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में दस्त व डायरिया से बचाव के लिए जिंक, ओआरएस कार्नर रखे गए है। माताओं को शिशुओं को पूरक आहार देने, स्तनपान कराए जाने के साथ स्वच्छता रखने का परामर्श दिया जाएगा।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें