Click to Zoom

झमाझम बारिश से सिहोरा में चारों ओर पानी-पानी,अनेक कालोनी जल मग्न 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :विगत दिन हुई झमाझम बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया । बारिश थमने के बाद भी नगर की नई बसाहट वाले क्षेत्र जलमग्न होने के कारण यहां निवासरत लोग अपने घरों में कैद है विधुत पोल न होने के कारण बांस वल्ली के सहारे झुलती सर्विस लाइन में फाल्ट आने के कारण लोग अन्धेरे में रात गुजार रहे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा एंव स्वास्थ्य सुविधा का सपना लेकर जीवन भर की कमाई लुटाकर स्वयं का आशियाना बनाने वाले परिवार प्रशासनिक लापरवाही के चलते नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं।

*इन कलोनी में जल भराव*

बारिश रुकने के बाद भी सिहोरा खितौला की पालीवाल कलोनी, एवन सिटी की प्लाटिंग,मझौली बायपास की कलोनियो ज्वालामुखी क्षेत्र की कालोनी,मिस्पा मिशन स्कूल रोड जैसी पॉश कॉलोनियां भी अछूती नहीं रहीं। जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतें हो रही है। जिसमे छोटे बच्चे न ही स्कूल के लिए घरों से निकलकर स्कूल जा रहे हैं साथ ही छोटे बच्चों के बाहर निकलने पर डूबने का भी खतरा बना हुआ है। न पा क्षेत्र के तीन से चार वार्डों में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी थी। जहां जल भराव हुआ उन जगहों को चिंहित कर निराकरण करने की स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं।

*विधायक ने ट्रैक्टर से किया जल भराव का निरीक्षण*

स्थानीय लोगों की लगातार मांग एंव मिस्पा मिशन क्षेत्र में निवासरत लोगों द्वारा ज्ञापन सोफे जाने के बाद विधायक सन्तोष बरकड़े ,नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे एस डी एम रुपेश सिंघई, प्रभारी तहसीलदार शशांक दुबे सहित राजस्व अमले न ट्रैक्टर से जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। पालीवाल कालोनी में जल भराव से लोगों का काफी नुकसान हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और कुछ तथाकथित भुमाफियो की द्वारा बाह्य नाला में कब्जा कर लेने तथा एवन सिटी को जोड़ने के लिए बाह्य नाला में पुलिया डालकर रास्ता बना देने से बरसात के पानी की निकासी अवरुद्ध होने से पारस और पालीवाल कलोनी डूब में आ गयी। विधायक ने मौके पर पहुंचकर नाला से अतिक्रमण हटाने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

*मिस्पा मिशन रोड का किया निरीक्षण*

भदोहा तालाब की ओवरफ्लो का पानी मिस्पा मिशन स्कूल मार्ग से बहने के कारण स्कूली बच्चे साला जाने से वंचित हो रहे हैं स्थानीय लोगों ने गढ़ दिवस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाने की मांग की थी। विदित को नगर पालिका ने भदोहा तालाब के ओवरफ्लो के पानी की निकासी हेतु लाखों की लागत से नाला का निर्माण कराया गया किंतु न पा की इंजीनियरिंग के चलते ओवरफ्लो का पानी नाले की जगह रोड से बह रहा हे जिसके कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें