मन्नतों कलशों से जगमगा रहे देवी मंदिर, आदिशक्ति जगतजननी की भक्ति मैं लीन श्रद्धालु,हो रहे विविध धार्मिक कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद : जगत जननी आदिशक्ति की पावन भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र चल रहा है।जहां भोर होते ही देवी-देवालयों मैं जल अर्पित करने, पूजा अर्चना करने भक्तो की भीड़ उमड़ रही है।पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की जा रही है।देवी मन्दिरो मैं सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है।भक्तो के द्वारा देवी भगत,संकीर्तन पाठ,भजन मंडलियों के द्वारा रामायण पाठ सहित विविध  धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है।

मन्नतों कलशों से जगमगाये देवी मंदिर-

क्षेत्र के प्रसिद्ध खड़रा स्थित शारदा मंदिर,पहरुआ स्थित टिंशन माता मंदिर,स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे भक्तो का तांता लग रहा है।चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान जारी है।इन देवी मन्दिरो में 40 मनोकामना कलश स्थापित किए हैं।स्लीमनाबाद स्थित चंडी मंदिर मैं सुबह -शाम आरती होने के साथ देवी भागवत नवाहयज्ञ हो रहा है।भजन मंडली भजन पेश कर रही हैं। रोजाना बड़ी संख्या में भक्त पूजा अनुष्ठान के लिए आ रहे हैं।खड़रा स्थित शारदा मंदिर में चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए हैं। पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। सुबह- शाम आरती एवं भजनों से माहौल धर्ममय है।वही पहरुआ स्थित टिंशन माता मंदिर मैं अष्टमी को हवन पूजन किया जाएगा।श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।वही देवी मन्दिरो के साथ घरो में चैत्र नवरात्र पर घट स्थापना के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है।
मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें