किसी ने व्हीलचेयर तो किसी ने बिस्तर पर लेटकर किया मतदान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।ऐसे मैं मतदान से पहले ऐसे दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केंद्रों तक मतदान करने नही पहुंच सकते उन्हे घरों से मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है।खजुराहो संसदीय सीट के लिए  सोमवार को डाक मतों की वोटिंग का श्रीगणेश हुआ है।
इस दौरान मतदाताओं मैं काफी उत्साह देखने मिला।सभी ने खुशी खुशी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चलित मतदान केन्द्रों से बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया गया। इस दौरान किसी ने वीलचेयर तो किसी ने बिस्तर पर लेटकर मतदान किया।सोमवार को पहले दिन दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढकऱ अपने मताधिकार का घर पर ही उपयोग किया। आयोग के निर्णय को मतदाताओं ने सहर्ष स्वीकार किया। मतदान दलों को धन्यवाद भी दिया। साथ ही परिजनों में भी इस निर्णय पर संतोष जताया। आयोग ने ऐसे मतदाता जो स्वयं चलकर मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए यह सुविधा दी है। ऐसे मतदाताओं से मतदान के लिए सोमवार को पहले दिन दलों ने कहीं दुकान पर तो किसी के बेडरुम में ही चलित मतदान केंद्र बना कर मतदान कराया।परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने बताया कि उनके सेक्टर में 16 में से 16 मतदाताओं ने मतदान किया है।

भखरवारा मैं 102 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान_

बहोरीबंद विधानसभा की ग्राम पंचायत भखरवारा की 102 वर्षीय चंदो बाई ने बिस्तर पर बैठे बैठे मतदान किया। उनको मिली इस सुविधा पर उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ मेरे घर पर केंद्र बनाया गया, नहीं तो शायद वो मतदान नहीं कर पाती। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के राखी में 23 वर्षीय दिव्यांग मतदाता कृष्ण कुमार बसोर ने भी घर पर ही व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया।इसके साथ स्लीमनाबाद मैं 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता राधारानी सिंह व 88 वर्षीय राधा बाई ने भी घर से ही उत्साह के साथ मताधिकार का उपयोग किया।इसके अलावा चलित मतदान के निरीक्षण के लिए जोनल अधिकारी भी बनाए गए थे। जोनल अधिकारियों ने भी अलग-अलग केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इनका कहना है_ राकेश चौरसिया विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बहोरीबंद विधानसभा मैं 284 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओ ने घरों से मतदान की इच्छा जताई थी।
जिसके तहत सोमवार को होम वोटिंग कराई गई।
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता को मतदान करने मैं किसी भी प्रकार की असमर्थता न हो इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं पूर्ण कराई गई।
निर्धारित लक्ष्य 284 है जिसे पूर्ण कराया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें