ये कैसा प्यार ? प्रेमिका की हत्या कर ट्रेवल बैग में शव रखकर ठिकाने लगाने की तैयारी में था प्रेमी

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल।जिस प्रेमी के प्रेम में पागल होकर प्रेमिका ने अपने जन्म देने वाले माता पिता को धोखा दिया,कुल खानदान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया,उसी प्रेमी ने मनाली के होटल में प्रेमिका की हत्या कर दी,ये खबर आज के उन युवाओं युवतियों के लिए एक सबख है जो अपने माँ बाप का दिल तोड़कर लवर लवरी के चक्कर मे पड़ते है, हलाकि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं देश मे ऐसे कई मामले आ चुके है उसके बाद भी आधुनिकता की चकाचौंध में आज की नवजवान पीढ़ी अंधी हो चुकी है,न तो उसे माँ बाप न ही कुल खानदान की इज्जत की परवाह है,प्यार और हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हलाकि अभी अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भोपाल की रहने वाली है युवती 

खबरों की मानें तो राजधानी भोपाल की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर मे बिना बताए मनाली घूमने निकली थी. उसने सोचा नहीं होगा कि उसका मनाली टूर जीवन का अंतिम सफर बनकर रह जाएगा. बुधवार रात युवती के प्रेमी ने होटल के कमरे में उसकी हत्या कर दी. आरोपी शव को ट्रॉली बैग में डालकर ठिकाने लगाने की तैयारी में था, लेकिन होटल से चेकआउट करते समय स्टाफ को आशंका हो गई और स्टाफ ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने बैग खोला तो होटल स्टाफ के होश उड़ गए. बैग में युवती का शव था. युवती के आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

5 मई को घर से निकल गई थी युवती

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की युवती शीतल अपने प्रेमी आरोपी विनोद ठाकुर के साथ मनाली घूमने गई थी. विनोद ठाकुर से शीतल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच मुलाकात हुई और वह घूमने के लिए मनाली चले गए. जानकारी के मुताबिक शीतल अपने घर से 5 मई को निकल गई थी. फिर 13 मई को विनोद और शीतल ने मनाली के एक होटल में कमरा बुक किया. होटल में विनोद ने शीतल का आधार कार्ड जमा करवाया था और अपना कोई भी दस्तावेज नहीं जमा किया था. इसके बाद दो दिन तक मनाली की सैर की. फिर 15 मई को विनोद ने होटल से जाने के लिए चेकआउट किया, तभी हत्या का खुलासा हुआ.

बैग में मिला युवती का शव

चेक आउट के दौरान विनोद अकेले था, उसकी गर्लफ्रेंड शीतल का कोई पता नहीं था. इस दौरान विनोद ने बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मंगवाई. स्टाफ ने जब शीतल के बारे में पूछताछ की तो उसने स्टाफ को झूठ बताकर गुमराह कर दिया. तभी विनोद टैक्सी की डिग्गी में बैग डालने लगा. बैग का वजन भारी होने पर होटल स्टाफ को आशंका हुई. इसके बाद स्टॉफ ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस को आता देखकर विनोद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो बैग में युवती का शव मिला. शव मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और वह भी पकड़ा गया. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.होटल में मिले दस्तावेजों के आधार पर बुधवार रात को मनाली पुलिस ने भोपाल में परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन मनाली के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी रधुनाथ सिह ने बताया कि ”उनके यहां किसी शीतल नामक युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है और घटना की जानकारी भी हिमाचल पुलिस ने सीधे परिजनों को दी है. इस संबंध में शाहपुरा पुलिस से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है.”

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें