सिहोरा के सूर्या ढाबा में बिक रहा था पेट्रोल और डीजल,क्राइम ब्रांच और पुलिस की कार्यवाही

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सूर्या ढाबा की आड़ में डीजल पेट्रोल बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने डीजल पेट्रोल सहित गिरफ्तार कर लिया है,क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए 1350 लीटर डीजल सहित 300 लीटर पैट्रोल तथा डीजल पैट्रोल बिक्री के नगद 15 हजार 500 जप्त किये है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अनैतिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त अपराध  समर वमार् एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एसडीओपी सिंहोरा सुश्री पारूल शमार् के मागर् दशर्न में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की टीम द्वारा ज्वलनशील पदाथर्  डीजल पैट्रेाल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

क्या है पूरा मामला ?

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी  विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि  दिनाक 17-5-24 केा क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनगंवा सूयार् ढाबा के पीछे बबलू ठाकुर अवैध रूप से ज्वलनशील पदाथर् अत्याधिक मात्रा में अपने ढाबा के पीछे छुपा कर रखा हेै सूचना पर  क्राईम ब्रंाच एवं थाना सिंहोरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम धनगवंा बबलू ठाकुर के सूयार् ढाबा के पीछे एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम खिलावन सिंह उफर् बबलू ठाकुर उम्र 44 वषर् निवासी धनगवां बताया सूयार् ढाबा के पीछे जाकर तलाशी लेने पर सूयार् ढाबा के पीछे खिलावन उफर् बबलू ठाकुर राजपूत के द्वारा 2 नीले रंग के प्लास्टिक के 200-200 लीटर वाले डिब्बे जिसमें एक डिब्बे में लगभग 200 लीटर पेट्रोल एवं एक डिब्बे में लगभग 100 लीटर पेट्रोल कुल 300 लीटर पेट्रोल कीमती लगभग 31 हजार 800 रूपये तथा लोहे के 200-200 लीटर वाले 6 ड्रम जिसमें 5 ड्रमों में लगभग 1 हजार लीटर डीजल तथा एक ड्रम में 100 लीटर डीजल भरा मिला तथा 50-50 लीटर के प्लास्टिक के 5 गुम्मों में 250 लीटर कुल   1350 लीटर डीजल कीमती लगभग 1 लाख 24 हजार 200 रूपये का तथा एक टीन की नापने वाला डिब्बा, 2 सटक, तथा 5 प्लास्टिक की बाल्टी, आरोपी के डीजल पेट्रोल की बिक्री के नगदी 15 हजार 500 रूपये मिले जिन्हें जप्त किया गया।

टेंकरो से खरीदता था पेट्रोल डीजल 

वहीं डीजल एवं पेट्रोल रखने के संबंध में वैध कागजात पूछने पर नहीं होना बताया एवं बताया कि उसके ढाबा  में रोड से आने जाने वाले टेंकर वाले अपना खाना खचार् के लिये कुछ डीजल एवं पेट्रोल दे देते हैं उक्त डीजल केा अपने ढाबा के पीछे रख लेता है वो टेंकर कहां के हैं नहीं जानता है बताया और क्योंकि वह हावेर्स्टर का ऐजेन्ट है तो हावेर्स्टर वालों को बेच देता है जिससे खाना खचार् निकालना बताया आरोपी द्वारा अत्याधिक मात्रा में ज्वलनशील पदाथर् का भण्डारण करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका’
डीजल पैट्रेाल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडते हुये अवैध डीजल पैट्रोल जप्त करने में उप निरीक्षक पीएस धुवेर्, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक परमजीत तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. ईस्माइल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें