ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाईकिल चालक की मौत
जबलपुर :बेलगाम ट्रक के पलटने से ट्रक की चपेट में आये मोटरसाईकिल चालक की मौत हो गई ।साथ ही ट्रक चालक सहित बुलेरो सवार एवं स्कूटी सवार घायल बुरी तरह घायल हो गए है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है मामला
मामला तिलवारा थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 17-5-24 को ग्राम जोधपुर पड़ाव चरगवां मोड़ नेशनल हाईवे रोड में ट्रक पलटने एवं लोगों के दबे होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के पहुंचा , जहाॅ ट्रक क्रमांक यूपी 72 ए टी 2657 पलटा हुआ था, ट्रक के नीचे दबने से मोटर सायकिल सवार की मृत्यु हो चुकी थी। वहीँ घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निदेर्श पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वमार् मौके पर पहुंचे।चतुभुर्ज झारिया उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम निगरी बरगी ने बताया कि वह मजदूरी करता है। मझले भाई रवि कुमार झारिया उम्र 50 वषर् मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 0393 से घर से 50 किलो चावल मोटर सायकल में लेकर उसके घर सैेनिक सोसायटी शक्तिनगर आ रहे थे, जैसे ही जोधपुर पड़ाव चरगवां मांेड़ पर पहॅुचे तो ट्रक क्रमांक यूपी 72 ए टी 2657 का चालक ट्रक केा तेज गति लापरवाही पूवर्क खतरनाक तरीके से चलाकर आया और बुलेरो क्रमांक एमपी 20 जेड डी 2997 एवं स्कूटी क्रमोंक एमपी 20 एस डब्ल्यु 8533 में टक्कर मारते हुये ट्रक केा उसके भाई रवि कुमार झारिया के ऊपर पलटा दिया जिससे रवि मोटर सायकल सहित ट्रक में दब गया जिससे रवि कुमार झारिया की मृत्यु हो गयी उसे घटना की जानकारी मिलने पर अपने भतीजे अतुल झारिया के साथ पहुॅचा देखा कि एक्सीडेण्ट से बुलेरो में बैठे आश्रित कुमार को हाथ एवं शरीर में तथा स्कूटी चालक आदित्य मुण्डा को हाथ पैर कमर के नीचे चोट आ गयी थी तथा ट्रक चालक भी घायल हो गया था। सभी घायलों को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से भिजवाया गया। रिपोटर् पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।