Click to Zoom

निजी स्कूलों की तर्ज पर मिलेगी सरकारी स्कूलों मे शिक्षा, स्लीमनाबाद को मिली सीएम राइज स्कूल की सौगात

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों मे भी शिक्षा मिलेगी!ताकि विद्यार्थी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सके!सीएम राइज योजना के दूसरे चरण मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद का भी चयन किया गया!जहाँ इसी शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 से ही
सीएम राइज स्कूल की गतिविधियाँ संचालित होगी!
जिला शिक्षा अधिकारी ने 16 मई को स्लीमनाबाद प्राचार्य को पत्र लिखकर इसी शिक्षा सत्र से शिक्षा गतिविधियाँ शुरू करने आदेशित किया है!जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने बताया कि चयनित स्कूलों में योजना व निर्देशों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा तैयार करना होगा। पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं को और अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा स्कूल से ही ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन सहित अन्य दूसरी व्यवस्था भी करना होगा।
सीएम राइज स्कूल नर्सरी से लेकर हायर सेकेण्डरी तक विकसित होगा।हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होगी। छात्रों के लिए अधोसंरचना तैयार करना होगा।
स्कूल के लिए वाहन व पहुंच मार्ग बनेगा।
10 किलोमीटर दूर तक के बच्चों को अध्ययन के लिये लाना होगा!विद्यार्थियों को लाने परिवहन की भी सुविधा रहेगी!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें