गुणवत्ता हीन तरीके से कराया गया सीसी रोड व नाली का निर्माण

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – ग्राम पंचायतों का सर्वागीण विकास हो इसके इसके लिए सरकार द्वारा भारी भरकम राशि ग्राम पंचायतों को दी जाती है!लेकिन ग्राम पंचायतो के द्वारा निर्माण कार्यों मे लीपापोती कर सरकारी राशि का बंदरबाठ किया जा रहा है!
ताज़ा मामला बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत मोहनिया नीम का सामने आया है!जहाँ सरपंच व सचिव ने गुणवत्ता हीन तरीके से सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य कराया है!
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शुक्रवार को जनपद सीईओ बहोरीबंद को सौपकर जाँच कर कार्रवाई की मांग की गई है!
सौंपी गई शिकायत के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत मोहनिया नीम के गूडा मोहल्ला मे 4 लाख 37 हजार रूपये की लागत राशि से नहर से लेकर प्रमोद कुमार के घर तक सीसी रोड बनाया गया!लेकिन सीसी रोड निर्माण गुणवत्ता हींन तरीके से किया गया!ग्राम पंचायत के द्वारा खंडजा रोड पर सीसी रोड बना दी गई!न ही बेस डाला गया न ही मुरम!खंडजा रोड मात्र 10 फुट चौड़ी है लेकिन पंचायत के द्वारा जबरन मनमानी करते हुए रोड चौडी की जा रही है!

निजी जमीन मे बिना दानपत्र के बनाई रोड 

ग्रामीण चंद्रभान यादव ने बताया कि जिस जगह पर सीसी रोड बनाई जा रही वह मेरी निजी भूमि है!मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का दान पत्र सीसी रोड निर्माण को लेकर नहीं दिया गया, न ही मेरे से इस संबंध मे कोई पूछताछ की गई बल्कि ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के द्वारा अपने चेहते पंच प्रमोद यादव को लाभ देने निजी जमीन से सीसी रोड बनाकर पंच प्रमोद यादव के आँगन तक का फर्शीकरण कर दिया गया!
पंचायत के द्वारा ईस्टीमेटम के विपरीत 12 फुट की जगह 25 फुट चौड़ी सीसी रोड बनाई जा रही है!साथ ही नाली का निर्माण भी गुणवत्ता हीन तरीके से किया गया!
बिना बेस डाले ही नाली निर्माण की खानापूर्ति की गई!

इस संबंध मे उपयंत्री अरविंद पटेल का कहना था कि मामला संज्ञान मे आया है!
मौक़े स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की जाँच की जाएगी!
यदि तय इस्टीमेट के विपरीत सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण कार्य किया गया है तो निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी!

इनका कहना है – अभिषेक कुमार
जनपद सीईओ बहोरीबंद

ग्राम पंचायत मोहनिया नीम के गूडा मोहल्ला मे सीसी रोड निर्माण गुणवत्ता हींन तरीके से होने का मामला प्रकाश मे आया है, जिसकी शिकायत भी प्राप्त हुई है!
मामले की जाँच कराई जाएगी!
जाँच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!

 


इस ख़बर को शेयर करें