उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने की “विजन 2047” प्रारंभ करने की घोषणा,जानिए क्या है विजन 2047 ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रवि मलिमथ ने गणतंत्र दिवस पर न्यायिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये ‘विजन 2047’ को प्रारम्भ करने की घोषणा की है। गणतंत्र दिवस पर दिये अपने सन्देश में मुख्य न्यायाधीश श्री मलिमथ ने कहा कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर “विजन 2047” को शुरू करने पर खुशी हो रही है । मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मलिमथ ने गणतंत्र दिवस के अपने सन्देश में कहा कि देश वर्ष 2047 में अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। आशा है कि मध्य प्रदेश न्यायपालिका एवं न्यायिक समुदाय वर्ष 2047 को सहयोगात्मक रूप से मनायेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रदेश में कोई भी प्रकरण उसके संस्थित दिनांक से 1 वर्ष से अधिक समय तक लंबित न रहे।

 

दीर्घकालिक लक्ष्य के अभाव में हम बहुत कुछ पाने की आशा नहीं कर सकते

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, तथापि यह भी सच है कि दीर्घकालिक लक्ष्य के अभाव में हम बहुत कुछ पाने की आशा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 और 2023 के दौरान, मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों में विभिन्न कमियों को चिन्हित करने और कार्यदक्षता में वृद्धि के लिए कई पहल, योजनाओं एवं सुधारों का शुभारम्भ एवं कार्यान्वयन किया गया है और हमें अविस्मरणीय परिणाम प्राप्त हुए हैं।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मलिमथ ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण वर्ष 2023 में किया है । वर्ष 2023 में ही, मध्य प्रदेश के इतिहास में हमने जिला न्यायपालिका में 5 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का अब तक का सर्वाधिक निराकरण भी किया है । इसलिए वर्ष 2023 सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो कारणों से ऐतिहासिक है।मुख्य न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस पर अपने सन्देश में मध्यप्रदेश की न्यायपालिका, उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई भी दी, जिन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की है । उन्होंने कहा कि हम सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे का निर्माण कर सकते हैं, नवीनतम तकनीकें एवं अन्य सुविधायें प्रदान कर सकते हैं, लेकिन अंततः जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि क्या इनके परिणामस्वरूप पक्षकारों को समय पर न्याय मिला है । बार और बेंच ने वास्तव में इसे पूर्ण किया है।मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाने के सम्बन्ध में वर्ष 2022 भी बहुत पीछे नहीं था । जिला न्यायपालिका में 5 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों के सबसे अधिक निराकरण के सम्बन्ध में वर्ष 2023 के बाद वर्ष 2022 दूसरे स्थान पर रहा । उच्च न्यायालय के संबंध में, वर्ष 2022 तीसरे स्थान पर रहा जबकि वर्ष 2014 दूसरे स्थान पर और वर्ष 2023 पहले स्थान पर रहा । उन्होंने कहा कि जिला न्यायपालिका के लिए लागू की गई प्रमुख योजनाओं में से एक 25 ऋण योजना थी। पुराने प्रकरणों के निराकरण के प्रति सक्रियता की आवश्यकता ने अक्टूबर, 2021 में इस योजना नींव रखी। सबसे पुराने प्रकरण, जिनका निराकरण किया जाना था, 1960 के दशक के थे । ये विशेष रूप से 1962, 1964, 1966, 1969 के वर्षों से संबंधित थे। 1970, 1980, 1990, 2000 के दशकों एवं अन्य वर्षों के बहुत से प्रकरणों का न्यायिक रुप से निराकरण भी किया गया। 5 वर्ष से अधिक पुराने कुल 3,93,391 प्रकरणों का निराकरण (दिसंबर, 2023 तक) किया गया। लेकिन 25 ऋण योजना के अभाव में इन प्रकरणों की सुनवाई भी संभव नहीं होती।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह दुख का विषय है कि ऐसे प्रकरण जो 50 वर्ष पूर्व संस्थित हुये थे, लंबित रहे, लेकिन साथ ही यह गर्व का विषय भी है कि अंततः हम 2022 और 2023 के दौरान इनका निराकरण करने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि यदि 25 ऋण योजना का निरंतर और उचित कार्यान्वयन होता है, जैसे कि वर्तमान में किया जा रहा है, तो हम 2047 के अपने लक्ष्य तक पहुँच जायेंगे। तथापि, कोई कसर न रह जाये इसके लिए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसका ब्लू प्रिंट पहले ही तैयार कर लिया गया है। इस समिति में न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिवक्तागण, शिक्षाविद और अन्य हितधारक शामिल होंगे जो इस दृष्टि से काम करेंगे की यह सुनिश्चित किया जा सके कि मध्य प्रदेश में कोई भी प्रकरण उसके संस्थित होने के एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित न रहे।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री मलिमथ ने बताया कि ‘विजन 2047’ समिति की पहली बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण का ‘विजन 2047’ के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए स्वागत पक्षकारों एवं अन्य हितधारकों के सुझावों का भी स्वागत किया जायेगा ।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ने गणतंत्र दिवस के अपने सन्देश में कहा कि मध्यप्रदेश का न्यायिक समुदाय हमेशा संस्था के लिए आगे आया हैं। वर्ष 2022 2023 में ’25 ऋण योजना सहित विभिन्न पहल के माध्यम से, हमने मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रकरणों का अब तक का सबसे अधिक निराकरण हासिल किया है और पक्षकारों का ऋण चुकाने का प्रयास किया । ‘बूंद’ के माध्यम से, हमने समाज को वापस देने का एक विनम्र प्रयास किया है। उन्होंने सन्देश के अंत में सभी हितधारकों का आव्हान करते हुये कहा कि आइये हम ‘विजन 2047’ के माध्यम से, राष्ट्र के लिए वह सब कुछ अर्पित करें जो हमारे पास है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें