शैवी का नगरवासियों ने नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
जबलपुर/सिहोरा: सिहोरा निवासी शैवी दुबे के जेल सुप्रिडेंट पद पर चयनित होने से क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है, उनके नगर आगमन पर गणमान्य नागरिकों के साथ ब्राह्मण समाज द्वारा शाल गुलदस्ता देकर फूल मालाओं से बाबाताल मन्दिर प्रांगण में आतिशबाजी कर सम्मानित किया गया बताते चले शैवी पिता शैलेन्द्र दुबे माता अनीता दुबे की बिटिया के सम्मान समारोह में अनेकों लोगों ने सिरकत कर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर चयनित हुई नगर की बेटी शैवी दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे शहर में रहकर एक सपना देखा था जो मेहनत एंव परिवार के योगदान बड़े बुजुर्गो के आर्शीवाद से साकार हुआ है ।उत्तर प्रदेश पी एस सी परीक्षा में दुसरे प्रदेश के लिए तीन पद थे उससे से एक पद मुझे मिला यह मेरी बस नहीं बल्कि सम्पूर्ण सिहोरा की सफलता है। आगे जो भी नगर के बच्चे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते है मैं उसे पूरा सहयोग करुंगी मेरी सफलता तभी पूरी होगी जब अधिक से अधिक बच्चे इस परीक्षा में पास हो। पुर्व विधायक दिलीप दुबे ने कहा इससे बड़ी सफलता नगर के बच्चों के लिए नहीं हो सकती । पुर्व विधायक नित्यनिरंजन खम्हरिया ने कहा की यूपी पीएससी में परीक्षा पास कर पहली बार सिहोरा की बेटी ने यह स्थान मध्यप्रदेश को दिलाया जीवन में कत्तर्व्य पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए फल भगवान देते है ।अशोक उपाध्याय प्राचार्य सीएम राइज ने कहा कि शैवी ने नगर एंव ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। सीएम राइस स्कूल में भी बिटिया का सम्मान करेंगे जिससे वहां अध्यनरत बच्चों को प्रेरणा मिल सके। इसके पहले शैवी खुली कार में बाबाताल पहुंची जहां आतिशबाजी एंव ढोल नगाड़े के साथ लोगों ने माला पहनाकर बिटिया के साथ उनके पिता शैलेन्द्र दुबे, माता अनीता दुबे का भी स्वागत किया। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, जिला पंचायत सदस्य अंजली पांडे सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।