लोकार्पण के दो वर्ष बीते अब तक स्लीमनाबाद नवनिर्मित छात्रावास का नही खुला ताला

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 7 अप्रेल 2022 को स्लीमनाबाद स्थित जनसभा कार्यक्रम से स्लीमनाबाद मैं नवनिर्मित जिस आवासीय छात्रावास का लोकार्पण किया था उस नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण के दो वर्ष बीतने के वाबजूद भी अब तक ताला नही खुला है।छात्रावास मैं सन्नाटा पसरा हुआ है।
जबकि नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 शुरू हो गया है!लेकिन अभी नए सत्र मै भी ताला नही खुला!

विभागीय लेटततीफी बनी प्रमुख कारण 

लोकार्पण होने के बाद छात्रावास का संचालन शुरू न होने के पीछे प्रमुख कारण निर्माण एजेंसी आरईएस विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग को भवन हैंडओवर नही करना था!
गौरतलब है कि वर्ष 2005 मैं स्लीमनाबाद मैं कस्तूरबा गांधी छात्रावास की स्थापना की गई थी।जहां कक्षा 6 से 8 तक पढाई करने वाली बालिकाओं के रुकने ओर ठहरने हेतु आवासीय छात्रावास बना था।जहां पर छात्राये रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है।शासन स्तर से मिडिल स्कूल छात्रावास का उन्नयन करते हुए नए छात्रावास की 3 वर्ष पूर्व आधारशिला रखी गई।अब निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है।लेकिन अब तक नवनिर्मित छात्रावास शिक्षा विभाग को हैंडओवर न होने से हाईस्कूल की छात्राओ को आवासीय सुविधा का लाभ नही मिल रहा है। जबकि 7 अप्रेल 2022 को मुख्यमंत्री के हाथों 1 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि से नवनिर्मित आवासीय छात्रावास का लोकार्पण करा दिया गया।
लेकिन अब तक नवनिर्मित आवासीय छात्रावास आरंभ न होने से छात्राओ को शासन की सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है।इस संबंध मे डीपीसी के के डेहरिया का कहना था कि स्लीमनाबाद नवनिर्मित छात्रावास शिक्षा विभाग को हैंडओवर नही हुआ था जिस कारण लेटलतीफी हुई!
अब हेंडओवर हो गया है!संभावना है कि जुलाई माह मे ही नवनिर्मित छात्रावास का संचालन शुरू हो जायेगा!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें