ट्राफिक व्यवस्था बेहतर बनाने हुई बैठक,लिए गए ये निर्णय 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना और पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्‍याय ने आज शहर के ट्राफिक व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए बैठक की। इस दौरान नगर निगम कमिश्‍नर प्रीति यादव, अपर कलेक्‍टर  मिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्राफिक  प्रदीप शेंडे सहित राजस्‍व, पुलिस व नगर निगम के अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को कैसे बेहतर किया जाये इस पर गहन विचार कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही इसकी कार्ययोजना बनाए और उस दिशा में कार्य करें ताकि जन सामान्‍य को यातायात में कोई असुविधा न हो, न ही जाम की स्थिति बने। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि शहर में जहां-जहां अस्‍थाई अतिक्रमण हैं उन्‍हें दूर करने के लिए दुकानदारों से कहें, यदि दुकानदार इस दिशा में सहयोग नहीं करते हैं तो प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटायें और शहर की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। मोटर-साईकल व कार की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करें, ताकि वे सड़क में कहीं भी पार्किंग न करें। यदि सड़क में पार्किंग करते हैं तो उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। वन-वे का प्‍लान करें। ग्‍वारीघाट में झंडा चौक के पास बैरीकेट लगायें और वहां से नर्मदा तट जाने के लिए ऑटो या ई-रिक्‍शा निर्धारित करें, साथ ही उनका किराया भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार छोटी लाईन, रसल चौक, फुहारा और गंजीपुरा में यातायात व अतिक्रमण की समस्‍या के निजात के लिए समुचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही शहर के अन्‍य सघन क्षेत्रों में जहां हमेशा जाम की स्थिति बनती है, वहां भी प्रभावी कार्ययोजना बनाकर दीर्घकालीन व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। पेंटीनाका से एकता मार्केट तक, गणेश चौक से व्‍हीकल मोड तक, मदन महल चौराहा के आस-पास, दीनदयाल चौक के आस-पास की व्‍यवस्‍थाऐं सुनिश्चित करें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को कहा कि फील्‍ड में जायें और स्थिति का आंकलन करें और उस हिसाब से कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही शहर की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें, ताकि लोग यातायात व अतिक्रमण की समस्‍या न झेलें। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि सड़क किनारे सब्‍जी विक्रेताओं के लिए भी समुचित व्‍यवस्‍था करें। ऑटो व ई-रिक्‍शा संचालकों की बैठक कर शहर की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जागरूक करें, ताकि वे शहर की यातायात व अतिक्रमण की समस्‍या को दूर करनें में सहभागी बने। यदि वे इस कार्य में सहयोगी नहीं बनते हैं तो चालानी, जब्‍ती व लायसेंस निरस्‍ती की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि मार्केट ऐरिया में महिलाओं के लिए शौचालय की व्‍यवस्‍था भी करायें। उन्‍होंने मुख्‍य रूप से कहा कि भविष्‍य की परिस्थितियों को देखकर वाहन पार्किंग की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें