अन्नदाता की मेहनत पर वन्य प्राणी न फेर दे पानी, इसलिए किसान खेतों मे कर रहा रतजगा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- रबी सीजन कृषि कार्य जारी है।रबी सीजन के तहत चना,मसूर व मटर की फसल की बोवनी अक्टूबर माह मैं ही हो गई है।वर्तमान मे गेंहू की बोवनी भी अंतिम दौर पर जारी है।इस बीच बहोरीबंद विकासखण्ड छेत्र मैं इन दिनों जंगली सूकरों का आतंक भी देखने को मिल रहा है ।जंगली सूकरो से दलहनी फसल नष्ट न हो इसके लिए अन्नदाता खेतों मे इतने ठंड के समय रतजगा करने विवश हो रहा है!किसान खेतों मे ही मढईया बनाकर रात्रि ठहराव कर रहा है, जिससे फसलों को बचाया जा सके।किसान इंद्रकुमार यादव, अनुग्रह यादव, जितेंद्र हल्दकार, सुशील कुशवाहा सहित अन्य किसानों ने बताया कि जंगली शुकर खरीफ और रबी दोनों ही सीजन की फसलों को नुकसान पहुंचाते है। जिससे किसान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता ओर केवल बर्बाद हुई फसलों को देखकर आंसू बहाता ।क्योंकि किसी तरह का कोई मुआवजा भी उन्हें नहीं मिलता। महंगी बिजली, खाद और बीज का इस्तेमाल कर फसलें पालने के बाद उन्हें जंगली सूकर बर्बाद कर देते हे। रात दिन गर्मी, ठंड और बरसात के दिनों खेतो मैं मेहनत करने वाले किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है।किसानों ने बताया कि समय रहते पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो क्षेत्र के कई किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।तहसील छेत्र के ग्राम सिहुडी(छपरा),अमोच,जुजावल,पड़वार, राखी, कौड़िया ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में जंगली सूकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। वर्तमान में गेहूं, चना, मटर सहित अन्य फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे। इसके पहले बारिश में मक्का, सोयाबीन सहित अन्य फसलों को जंगली सूकर ने बबार्द किया! इसके वाबजूद सूकर को क्षेत्र से बाहर नहीं निकाला गया है।जिससे किसान परेशान है।जब कृषक सुबह अपने खेत पहुँचते है तो खेत की दुर्दशा देख अन्नदाता के आंसू बहने लगते है।
किसान कर रहे सुरक्षा के इंतजाम
जंगली सूकर खेतों तक पहुँचकर फसलों को नष्ट कर रहे है।इसके पीछे किसानों की पहले बड़ी लाफ़रवाही सामने आती थी ।लेकिन किसान अब सजग होकर फसलों को बचाने अपनी जवाबदेही का निर्वहन कर रहा है!किसान अपने खेतों को चारो तरफ से घेराबंदी कर रहे है जिससे जंगली सूकर फसल को नष्ट न कर पाए ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।