हाइवे पर लूट गैंग सक्रिय, वाहन चालकों को बना रहे निशाना,पेट्रोल -डीजल की भी कर रहे चोरी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर इन दिनों स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की सीमा पर लूट गैंग सक्रिय है!लूट गैंग शाम होते ही सक्रिय हो जाती है ओर रात के अंधेरे मे वाहन चालकों को निशाना बनाते है!अगर वाहन चालक फंस गया तो उससे लूटपाट कर निकल जाते है!कई बार वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते है!अक्सर बाहरी वाहन चालक होने के कारण मामले की शिकायत नहीं हो रही है!
वहीं स्लीमनाबाद पुलिस भी चुप्पी साधे हुए है!लूट गैंग के लोगों पर नियंत्रण करने का प्रयास तक नहीं कर रही है!लूट गैंग पैसो की लूट पाट के साथ बड़े वाहनों से पेट्रोल -डीजल भी चुरा रही है!स्लीमनाबाद पुलिस की रात्रि गश्त  हाइवे पर न होना सवालिया निशान खड़ा करती है, या फिर आये दिन थाना क्षेत्र के हाइवे मार्ग पर लूट हो रही है तो उसमें किसका संरक्षण प्राप्त है!गौरतलब है कि इससे पहले भी यें लूट गैंग लगातार वारदातो को अंजाम देती आई है!

केस 1-
सोमवार की रात 9 बजे हाइवे पर तिहारी ब्रिज के नीचे स्लीमनाबाद निवासी संदीप तिवारी लूट की घटना का शिकार हुआ!
लूट गैंग ने बाइक चालक संदीप तिवारी पर पत्थर मारे जिससे पत्थर सिर पर लगे जिससे बाइक चालक गाड़ी से घिर गया ओर सिर पर चोटे आई!
लुटेरों ने मोबाइल, पैसे छीनकर भाग खडे हुए!
घायल संदीप तिवारी ने रात मे ही थाना स्लीमनाबाद पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई!
जहाँ पुलिस के द्वारा रात्रि मे घायल को स्लीमनाबाद अस्पताल लाकर उपचार कराया गया ओर अज्ञात लुटेरों पर प्रकरण दर्ज किया गया!

केस -2
रविवार की रात सात बजे स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार निवासी एक सुरक्षाबल मे कार्यरत जवान की चलती गाड़ी मे बदमाशों ने पत्थर चलाये!
इस वारदात मे जवान का दस वर्षीय बेटा घायल हुआ!पहले तो जवान ने रुकने की सोची लेकिन जब वहां पर गैंग के रूप मे लोगों को एकत्रित देखा तो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां से आगे निकल गया!

इससे पहले भी हो चुकी है वारदातें –
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है इस तरह की वारदात पहले भी यहाँ पर हो चुकी है!
15 मार्च 2024 की रात जरवाही कटनी से भगनवारा स्लीमनाबाद लौट रहे सुभाष हल्दकार को दो अज्ञात लोगों ने रोक कर मारपीठ की थी ओर पांच हजार नगद सहित मोबाइल छीन कर भाग खडे हुए थे!
इसके बाद भेड़ा टेक मे एक व्यक्ति को निशाना बनाकर 20 हजार नगद व मोबाइल छीन कर भाग खडे हुए थे!
ऐसी अनेक वारदात थाना क्षेत्र मे घटित हो चुकी है!
लेकिन इसके वाबजूद भी स्लीमनाबाद पुलिस सक्रिय नहीं दिख रही!

इनका कहना है – अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी स्लीमनाबाद

थाना क्षेत्र लूट की वारदात होने के मामले सामने आ रहे है!
रात्रि मे पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गईं है!
जहाँ पर असामजिक तत्वों को पकड़ा जा रहा है!
हाइवे पर लोग सुरक्षित चले पुलिस की यही कोशिश है!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें