एक बरसात भी नहीं झेल पाया खुडावल पँचायत द्वारा बनाया गया डेम, कनाड़ी नदी में बने डेम में आ गई दरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सरकार द्वारा भृष्टाचार को रोकने तरह -तरह के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन भृष्टाचार रुकने का नाम ही नहीँ ले रहा है, ताजा मामला मझोली जनपद की खुडावल पँचायत का सामने आया है जहाँ पर कनाड़ी नदी में बने स्टाप डेम में एक ही बरसात में दरार आ गई,नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की डेम के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण एजेंसी पँचायत द्वारा डेम निर्माण में गुडवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया था नतीजा आज एक ही बरसात में डेम में दरार आ गई।

ये है मामला

नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की लगभग चार माह पूर्व मझौली जनपद की ग्राम पंचायत खुडावल द्वारा कनाड़ी नदी में लभगभ 10 लाख की लागत से एक चैक डेम बनाया गया था ताकि बरसात के पानी का लाभ स्थानीय किसानों को मिल सके, लेकिन बरसात खत्म होते ही ग्रामीणों की शिकायत पर इंडिया पोल खोल की टीम द्वारा विगत दिवस डेम का निरीक्षण किया गया तो डेम के किनारे दरार आ गई है, अब इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है की डेम निर्माण के समय डेम की गुडवत्ता पर कितना ध्यान दिया गया होगा?  साथ ही यह भी सवाल उठता है की पँचायत कर्मियों और जनप्रतिनिधी सहित इंजीनियर ऒर जनपद सीईओ ने अपने जेब की गुडवत्ता पर ध्यान दिया है की डेम की ?

निर्माण के दौरान ही उठे थे सवाल 

वैसे तो डेम निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने डेम की गुडवत्ता पर सवाल उठाये थे और इस सबंध में जनपद सीईओ तेज बहादुर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे अब ऐसे में सवाल उठता की इनकी जांच के बाद भी धड़ल्ले से वैसे ही काम चलता रहा नतीजन आज डेम की किनारी में दरार आ गई है।वहीँ इस सबंध में हमारे द्वारा जब आज मझौली जनपद सीईओ तेज बहादुर सिंह के फोन नंबर  94258 23233 पर सम्पर्क किया गया लेकिन इन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


इस ख़बर को शेयर करें