मजदूर की हत्या,खून से लथपथ मिला खेत मे शव
जबलपुर :ट्रेक्टर चलाकर जीवन यापन करने वाले एक मजदूर का खून से लथपथ खेत मे शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पँचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
ये है मामला
मामला चरगवां थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चरगवंा में दिनंाक 31-10-24 को ग्राम देवरी टपरिया में खेत में एक युवक के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी चरगवाॅ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी हमराह स्टाफ के पहुंचे राजेश उफर् गांधी ठाकुर के ख्ेात पर मनोज उफर् मन्नू ठाकुर उम्र 26 वषर् निवासी ग्रामदेवरी टपरिया का शव पडा था खेत एवं आसपास लकड़ी के टुकड़ों में खून लगा हुआ था, मृतक के बड़े भाई बुधराज ठाकुर उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम टपरिया देवरी पुरानी ने बताया कि खेती किसानी करता है हम चार भाई हैं सबसे छोटा भाई मनोज ठाकुर माता पिता के साथ रहता था मनेाज ठाकुर मजदूरी एवं टेªक्टर चलाने का काम करता था दिनंाक 30-10-24 को सुवह लगभग 8 बजे घर से काम करने का कहकर घर से गया था जो रात को घर वापस नहीं आया आज सुवह लगभग 8 बजे राजू ठाकुर निवासी देवरी टपरिया ने उसे खबर दी कि तुम्हारा छोटा भाई मनेाज ठाकुर मृत अवस्था में राजेश सिंह गांधी के खेत में पडा हुआ है, उसने राजेश उफर् गांधी के खेत में जाकर देखा तो उसका छोटा भाई मनोज ठाकुर मृत पड़ा था मनोज के चेहरे , दाहिनी अंाख ,मुंह, नाक के ऊपर चोट थी खून निकला था उसी के पास उसके भाई का पसर् और मोबाइल का चाजर्र पड़ा हुआ है लकड़ी के मलगे के टुकड़े भाई मनोज के शव के आसपास पड़े हुये है, जिनमें खून लगा है । उसके छोटे भाई मनोज की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर हत्या कर दी है।वहीं घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, एफएसएल अधिकारी डाॅक्टर नीता जैन, मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।