बहोरीबंद विजन को लेकर बनाये 5 वर्ष की कार्ययोजना 15 दिवस मे करें प्रस्तुत-विधायक प्रणय पांडेय
सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद – एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद मे सोमवार को समीक्षा बैठक विधायक प्रणय पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई!जहाँ विधायक के द्वारा विभिन्न विभागो के कार्यों की समीक्षा की व विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया!समीक्षा बैठक मे बीएमओ बहोरीबंद आनंद अहिरवार को निर्देशित किया कि विकासखंड के सभी गांवो मे स्वास्थ्य शिविर लगाए!जहाँ हर महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये ओर महिला को कौन सी बीमारी है उसका पूरा डाटा ऑनलाइन फीड कर रखा जाये यानि विकासखंड की सभी महिलाओ का मेडिकल प्रोफ़ाइल बनी रहना चाहिए!
वर्तमान मे वर्षाकाल के समय उल्टी -दस्त प्रकोप के मामले सामने आ रहे है इसलिए गावों मे शिविर लगाकर उपचार करें!
साथ ही सभी विभाग प्रमुखो को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपने अपने विभाग का सोशल मीडिया अकाउंट बनाये ओर अपनी प्रतिदिन की गतिविधियों को साझा करें!समीक्षा के दौरान स्कूलों मे बैठक व्यवस्था के अभाव को लेकर प्राचार्यो ने बात रखी!उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद के प्राचार्य ने कहा कि स्कूल मे 4 कमरों की नितांत आवश्यकयता है!ठीक इसी प्रकार स्लीमनाबाद महाविद्यालय मे कमरों के अभाव को लेकर बात रखी गईं!
जिस पर विधायक ने कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं जरूरी है उनका मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है!
विधायक ने इस दौरान सभी विभाग प्रमुखो को बहोरीबंद विजन को लेकर 5 वर्ष की कार्ययोजना बनाकर 15 दिवस मे प्रस्तुत करने को निर्देशित किया!
कहा कि आगे बहोरीबंद विकासखंड के उत्थान व सर्वागीण को लेकर सभी पहलुओं पर कार्ययोजना बनाये!
सेवानिवृत्त शिक्षको से न की जाये रुपयों की मांग –
समीक्षा बैठक मे विधायक प्रणय पांडेय ने बीईओ अशोक झारिया को जमकर फटकार भी लगाई!
विधायक ने कहा कि आपका कार्यालय शिक्षा का मंदिर है उसे लूट खसोट का अड्डा न बनाये!आपके अधीनस्थ कर्मचारी सेवानिवृत्त शिक्षको से पेंशन प्रकरण के नाम पर मोटी रकम की मांग करते है ऐसे कई मामले मेरे पास आये है!
ये सब व्यवस्था कार्यालय मे बंद कर दे नही फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे!साथ ही विधायक ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र चल रहा है गांव -गांव, घर -घर जाकर ऐसे बालक -बालिकाएं जिनका स्कूलों मे एडमिशन नही हो पाया है उनका एडमिशन कराना सुनिश्चित करें!
महिलाओ को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करना प्रमुख ध्येय –
विधायक प्रणय पांडेय ने सभी विभागों की समीक्षा के बाद अपना विजन भी रखा!उन्होंने कहा कि महिलाओ को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किये जाये इस दिशा मे काम करना प्रमुख ध्येय है!विकासखंड की सभी गावों मे शिक्षा की अलख जगे ओर प्रदेश ओर देश मे बहोरीबंद विकासखंड का नाम रोशन हो इस अभियान मे सभी की सहभागिता जरूरी है!किन्ही कारण वश बीच मे ही पढ़ाई छोड़ चुकी बालिकाओं को पुन शिक्षा की मुख्य धारा मे जोड़ना है!
साथ ही ऐसे भी छात्राये जो बाहर से पढ़ लिखकर आपने गांव आ चुकी है रोजगार की तलाश मे उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है!इस दिशा मे सभी अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों का सहयोग लिया जायेगा!
इस महिला उत्थान सशक्तिकरण को लेकर जो भी राशि खर्च होगी वह विधायक स्वयं खर्च करेगा!महिला उत्थान की दिशा मे आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ को ब्यूटीशियन, सिलाई कार्यों का प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर दे!समीक्षा बैठक समाप्ति के बाद एसडीएम राकेश चौरसिया, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, बीईओ अशोक झारिया, बीआरसी प्रशांत मिश्रा, विकासखंड प्रबंधक अजय पांडेय, विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।