Click to Zoom

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 1436 हितग्राहियों को 6 करोड़ से अधिक की ऋण राशि वितरित

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओ के तहत कुल 1436 हतग्राहियों को 6 करोड 40 लाख 46 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया। गुरूवार को ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मुरैना जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण यहां उपस्थित जनों ने देखा और सुना।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, श्री सत्यनारायण अग्रहरी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जिला संयोजक, रणवीर कर्ण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों एवं हितग्राहियों की मौजूदगी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

*1436 हितग्राहियों को 6करोड़ 40 लाख से अधिक का हितलाभ वितरित*

रोजगार मेले के दौरान जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 1436 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 6 करोड़ 40 लाख 46 हजार रूपये का ऋण वितरण कलेक्टर श्री प्रसाद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कया गया। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 169 हितग्राहियों को 1 करोड 6 हजार रूपये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 20 हितग्राहियों को 2 करोड़ 29 लाख 40 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया। इसी तरह जिला शहरी विकास अभिकरण की पी.एम.स्वनिधि योजना एवं स्वरोजगार योजना के 1239 हितग्राहियों को 2 करोड़ 84 लाख 50 हजार रूपये तथा 3 स्वसहायता समूह को 4 लाख 50 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया। जबकि जिला अन्त्याव्यसायी वित्त निगम मर्यादित अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 हितग्राहियों को 22 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती ज्योति सिंह चौहान, एल.डी.एम श्री मेझरस किण्डो सहित एन.आर.एल.एम , एनयूएलएम, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला अन्त्यावसायी वित्त निगम मर्यादित कटनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें