विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास मैं अनुशासन होता है महत्वपूर्ण,जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद मैं गुरुवार को वार्षिकोत्सव आयोजन आयोजित किया गया।जिसमें 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सबसे पहले  11वी कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वी  कक्षा के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे विदाई गीत, सामूहिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा रंग भरा गया। विद्यार्थियों ने समारोह का खूब आनंद उठाया।  12वी  कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा  कि  यह स्कूल हमारे जीवन का अमूल्य भाग है जो हर पल हमारे जीवन में प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
वही अतिथि शिक्षक सविनय तिवारी ने विद्यार्थियों को कहा कि वे समाज के अच्छे नागरिक बने और अपने माता-पिता,स्कूल,समाज और देश का नाम रोशन करें।
वही जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को परीक्षा की सफलता हेतु कुशल रणनीति,समय प्रबंधन, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न,लेखन शैली पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया और कहा कि मैट्रिक ही विधार्थियों के जीवन की पहली आधारशिला है अर्थात इसकी नींव मजबूत करने पर विचार, सार्थकता, प्रासंगिकता प्रस्तुत किया गया। और शिक्षा, संस्कार, अनुशासन, स्वअध्ययन, सहयोग, समन्वय, सहभागिता, समरसता, निरंतरता, व्यवहारिकता, व्यापकता, संघर्ष, परिश्रम पुरुषार्थ ही विधार्थी जीवन में आपको सफल और महान बना सकता है इसपर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।इस दौरान प्राचार्य डीके ठाकुर, मल्लिका खान,एस उइके मैडम ,पूनम दाहिया  सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें