कानून अनुमति दे तो 24घंटे में लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा,सांसद पप्पू यादव
महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है.वहीँ इस मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है.
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर बोला करारा हमला
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि”यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला,कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा” देश ने पहली बार किसी राजनेता ने लॉरेंस बिश्नोई पर इतना तगड़ा बोला है।