सड़क पर मिले गौवंश तो होगी कार्यवाही,कलेक्टर ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सड़कों पर गौवंश और पशुओं के विचरण से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के सभी व्यस्त सड़क मार्गों पर गौवंश और पशुओं को खुला छोड़ने पर रोक लगा दी है।

जिलेभर में आदेश जारी 

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में लागू हो गया है तथा इसका उल्लंघन करने की स्थिति में सबंधित व्यक्ति, पशुपालक या संस्था के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1956 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

क्या है आदेश ?

प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अथवा पशुपालक अपने गौवंश या अन्य मवेशियों को जानबूझकर अथवा उपेक्षापूर्वक सार्वजनिक सड़क या स्थान पर खुला छोड़ता है, तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश के मुताबिक नेशनल हाइवे और मुख्य मार्गों से लगी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को पशुपालकों को गौवंश को अपने घर में बांध कर रखने की सूचना मुनादी करवाकर देना होगी। गौवंश के सड़कों में विचरण पर रोक लगाने की कार्यवाही करने की जिम्मेदारी भी संबंधित ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को दी गई है। इसके लिये आवश्यकतानुसार अस्थाई तौर पर वालेंटियर्स की सेवाएं भी स्थानीय निकाय ले सकेंगे।
प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों पर घुमंतु गौवंश के विचरण पर प्रतिबंध लगाने का दायित्व संबंधित संस्थाओं का होगा।आदेश मे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नेशनल हाईवे मार्ग पर सतत पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिये गये हैं। साथ ही नगर निगम, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों को सड़क दुर्घटना में मृत पशुओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

घायल पशुओं की इन नम्बरों पर दें जानकारी 

आदेश में कहा गया है कि सडकों पर दुर्घटना में मृत पशुओं और गौवंश की सूचना जिला कंट्रोल रूम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आपातकालीन नंबर 1033 एवं चलित पशु चिकित्सा एंबुलेंस के टोल फ्री नंबर 1962 पर सूचना दी जा सकेगी और घायल पशु का उपचार भी कराया जा सकेगा।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें